सहारनपुर से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, ATM में घुसकर पत्नी की हत्या, फिर घर जाकर भाई को मारी गोली

सहारनपुर : उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक पति एटीएम में घुसकर अपनी पत्नी को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। यही नहीं, आरोपी पति ने घर जाकर अपने भाई को भी गोली मार दी। वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतका का शव कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया।

एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि जीशान अपनी पत्नी आलिया की मंडी थाना इलाके में एक एटीएम के अंदर घुसकर गोली मार दी, जिसमें आलिया की मौके पर ही मौत हो गई है। जीशान ने पत्नी को गोली मारने के बाद घर जाकर अपने छोटे भाई पर भी गोली चलायी है। यह पूरी घटना एटीएम के सीसीटीवी में कैद हुई है। चर्चा है कि मृतका आलिया और जीशान के भाई के बीच संबंध थे। इसी बात को लेकर जीशान ने अपनी पत्नी आलिया की हत्या कर दी और भाई को भी जान से मारने की नीयत से उसपर फायरिंग कर दी।

यह भी पढ़े - Gold-Silver Prices: सोना-चांदी फिर तोड़ सकते अपने ही रिकॉर्ड, एक झटके में बढ़े दाम, जानिए आज के रेट

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.