- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- वाराणसी
- एक्शन मोड में वाराणसी नगर निगम: 600 दुकानदारों को नोटिस, मलदहिया मार्केट की दो दुकानें सील
एक्शन मोड में वाराणसी नगर निगम: 600 दुकानदारों को नोटिस, मलदहिया मार्केट की दो दुकानें सील
वाराणसी: वाराणसी नगर निगम ने राजस्व वसूली को लेकर सख्त रुख अपनाते हुए कार्रवाई तेज कर दी है। एक तरफ गृहकर और जलकर की वसूली पर जोर दिया जा रहा है, तो दूसरी ओर निगम की दुकानों के बकाया किराए को लेकर भी कड़ाई बरती जा रही है। नगर आयुक्त हिमांशु नागपाल के निर्देश पर नगर निगम ने 600 दुकानदारों को नोटिस जारी किया है।
सहायक नगर आयुक्त अनिल यादव ने बताया कि बकाया किराया जमा करने के लिए दुकानदारों को कई बार नोटिस दिया गया था, लेकिन इसके बावजूद कुछ लोग लगातार लापरवाही बरत रहे थे। ऐसे में अब सख्त कदम उठाने का निर्णय लिया गया है।
नायब तहसीलदार शेषनाथ यादव के नेतृत्व में निगम टीम ने सीलिंग की कार्रवाई की। सूर्यकांत देवी के नाम आवंटित दुकान संख्या 48 पर 28,870 रुपये का बकाया होने के कारण ताला लगाया गया। वहीं दुकान संख्या 24 पर 57,775 रुपये बकाया पाए जाने पर उसे भी सील कर दिया गया।
नगर निगम की इस सख्ती का असर राजस्व संग्रह में साफ नजर आ रहा है। बीते तीन वर्षों में दुकान किराए की वसूली में रिकॉर्ड बढ़ोतरी हुई है। वित्तीय वर्ष 2023-24 में जहां महज 80 लाख रुपये की वसूली हुई थी, वहीं 2024-25 में यह आंकड़ा बढ़कर 2.72 करोड़ रुपये तक पहुंच गया।
वर्तमान वित्तीय वर्ष 2025-26 में अब तक 3.80 करोड़ रुपये की वसूली हो चुकी है। इस तरह तीन वर्षों में निगम की किराया वसूली करीब 4.75 गुना तक बढ़ गई है। अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि बकाया जमा न करने वालों के खिलाफ आगे भी इसी तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।
