- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- Ballia में इंस्टाग्राम स्टोरी विवाद में युवक पर चाकू से हमला, हालत गंभीर
Ballia में इंस्टाग्राम स्टोरी विवाद में युवक पर चाकू से हमला, हालत गंभीर
बलिया: बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के किर्तुपुर चट्टी पर शुक्रवार शाम पुरानी रंजिश और इंस्टाग्राम पर फोटो स्टोरी लगाने को लेकर हुए विवाद में दो युवकों ने एक युवक पर चाकू से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल युवक को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) बांसडीह ले जाया गया, जहां से जिला अस्पताल रेफर किया गया। जिला अस्पताल में हालत नाजुक होने पर शनिवार सुबह उसे वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया।
शैलेंद्र की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो चुके थे। सूचना मिलने पर परिजन घायल को तत्काल बांसडीह अस्पताल ले गए।
प्रभारी निरीक्षक बांसडीह प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि घायल युवक के चाचा देवबहादुर यादव की तहरीर पर दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।
