रामपुर: रुद्रपुर से लापता शिक्षक का रामगंगा नदी में उतराता मिला शव

रामपुर/मिलक: रुद्रपुर से लापता शिक्षक का शव क्षेत्र के कूप गांव में स्थित रामगंगा नदी में उतराता मिला। शव मिलने की सूचना से शिक्षक के घर में कोहराम मच गया। शिक्षक की मौत से शिक्षक जगत में शोक व्याप्त है।  

उत्तराखंड के ऊधम सिंह  नगर के मोहल्ला न्यू जैन कालोनी निवासी 45 वर्षीय तिरवेनी सिंह बिलासपुर तहसील क्षेत्र के सकटुआ गांव में स्थित कंपोजिट विद्यालय में प्रधानाध्यापक के पद पर तैनात थे। बीती आठ जनवरी को दोपहर  करीब तीन बजे तिरवेनी सिंह जैकेट में चैन लगवाने के लिए बाइक द्वारा घर से निकले थे,लेकिन वह शाम को घर नहीं पहुंचे। देर रात तक खोजबीन करने के पश्चात परिजनों ने उनकी गुमसुदगी दर्ज करायी।

यह भी पढ़े - Magh Mela 2026: मौनी अमावस्या पर संगम में उमड़ा आस्था का सैलाब, ब्रह्म मुहूर्त में लाखों ने लगाई पवित्र डुबकी

 रुद्रपुर पुलिस लापता शिक्षक की तलाश में जुटी हुयी थी।रविवार को मिलक कोतवाली क्षेत्र के कूप गांव में स्थित रामगंगा नदी में लोगों को एक शव उतराता दिखाई दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया और शिनाख्त कराने की कोशिश की। पुलिस की सूचना पर पहुंचे कूप पहुंचे परिजनों ने शव की पहचान त्रिवेनी सिंह के रूप में की। शव देख के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।सूचना पाकर शिक्षक जगत में शोक व्याप्त हो गया। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।

खबरें और भी हैं

Latest News

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.