प्रयागराज पुलिस ने 25 हजार के इनामी बदमाश को लखनऊ से किया गिरफ्तार

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में कैंट थाना पुलिस टीम ने सोमवार रात बड़ी कार्रवाई करते हुए 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश को लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ शिवकुटी थाने में गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज था और वह लंबे समय से फरार चल रहा था।

पुलिस उपायुक्त (नगर) मनीष कुमार शांडिल्य ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान लखनऊ जिले के कृष्णानगर थाना क्षेत्र अंतर्गत गंगाखेड़ा, मानकनगर निवासी सुभाष चंद्र यादव पुत्र हनुमान प्रसाद यादव के रूप में हुई है। आरोपी के खिलाफ वर्ष 2022 में प्रयागराज के शिवकुटी थाने में धारा 2/3(1) उत्तर प्रदेश गिरोहबंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था। इसके बाद से पुलिस टीमें उसकी लगातार तलाश कर रही थीं।

यह भी पढ़े - UP में कोडीन कफ सिरप के अवैध कारोबार पर सख्ती, SIT गठित, अब तक 32 आरोपी गिरफ्तार

मुखबिर की सूचना पर कैंट थाना पुलिस ने लखनऊ के कृष्णानगर थाना क्षेत्र स्थित गंगाखेड़ा गांव से आरोपी को गिरफ्तार किया। आवश्यक विधिक कार्रवाई के बाद उसे जेल भेज दिया गया है।

गौरतलब है कि 21 जनवरी 2022 को कोविड-19 ड्यूटी के दौरान एक संगठित आपराधिक गिरोह के सक्रिय होने का खुलासा हुआ था। जांच में सामने आया कि मो. शमीम सिद्दीकी पुत्र मो. यासीम, निवासी अरईस थाना सोरांव, प्रयागराज, एक गिरोह का संचालन कर रहा था। गिरोह के सदस्य अवैध धन लेकर हाईकोर्ट इलाहाबाद में समीक्षा अधिकारी, सहायक समीक्षा अधिकारी सहित अन्य पदों की परीक्षाओं में धांधली कर फर्जी चयन और नियुक्ति कराते थे।

इससे पहले 23 अप्रैल 2019 को एसटीएफ प्रयागराज ने गिरोह के कई सदस्यों को गिरफ्तार किया था। उनके खिलाफ थाना संबंधित में मुकदमा संख्या 138/2019, धारा 419, 420, 467, 468 और 471 भादवि के तहत मामला दर्ज कर आरोप पत्र न्यायालय में दाखिल किया जा चुका है। बाद में जिलाधिकारी प्रयागराज द्वारा गिरोह का गैंग चार्ट अनुमोदित होने के उपरांत वर्ष 2022 में थाना शिवकुटी में गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त सुभाष चंद्र यादव उक्त गिरोह का सक्रिय सदस्य है। उसकी गिरफ्तारी के लिए 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था, जिसे अब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.