Prayagraj News: अधिकारियों की लापरवाही से बारिश में भीगा 15 हजार बोरी गेहूं, पंजाब से आया था अनाज

Prayagraj News: प्रयागराज के छिवकी जंक्शन यार्ड, नैनी में एफसीआई (भारतीय खाद्य निगम) और उत्तर मध्य रेलवे के अधिकारियों की भारी लापरवाही सामने आई है। बीती रात हुई तेज आंधी और बारिश में एफसीआई का लगभग 15 हजार बोरी गेहूं भीग गया। यह गेहूं पंजाब के अमृतसर से आया था और छिवकी यार्ड में खुले में रख दिया गया था, जिसे न तिरपाल से ढका गया और न ही सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया।

स्थानीय लोगों के मुताबिक, अमृतसर से आई 45 वैगन गेहूं को यार्ड पर उतारकर लगभग दो किलोमीटर के दायरे में फैला दिया गया था। रात में तेज आंधी और भारी बारिश के बावजूद अधिकारियों ने गेहूं की सुरक्षा के लिए कोई व्यवस्था नहीं की। जब अनाज पूरी तरह भीग गया, तब अधिकारियों और कर्मचारियों को होश आया और वे मौके पर पहुंचकर उसे हटवाने में जुट गए।

यह भी पढ़े - Lakhimpur Kheri News: शादी समारोह में सुलह कराने पहुंची पुलिस पर दबंगों का हमला, सिपाही लहूलुहान

बताया जा रहा है कि सुबह होते ही एफसीआई और रेलवे के अधिकारियों ने मजदूरों की मदद से भीगी बोरियों को हटवाया और जल्दी-जल्दी ट्रकों में लादकर एफसीआई गोदाम भिजवाया गया ताकि मामला उजागर न हो सके। रेल हेड मैनेजर चितरंजन ने घटना पर सफाई देते हुए कहा कि बारिश अचानक हुई थी, जिससे कुछ बोरियां भीग गईं। वहीं एफसीआई के असिस्टेंट मैनेजर नवीन कुमार का कहना है कि तिरपाल की व्यवस्था नहीं हो पाई, जिससे अनाज भीग गया।

गौरतलब है कि एफसीआई अन्य राज्यों से गेहूं मंगाकर गोदामों में स्टोर करता है और फिर सूची तैयार कर विभिन्न जगहों पर भेजता है। गर्मी और बारिश के मौसम में अक्सर भीगा हुआ अनाज अधिकारियों की मिलीभगत से बाजार में बेच दिया जाता है। ऐसे मामले पहले भी सामने आ चुके हैं, लेकिन कार्रवाई न होने से अधिकारी बेखौफ बने हुए हैं।

खबरें और भी हैं

Latest News

Prayagraj News: अधिकारियों की लापरवाही से बारिश में भीगा 15 हजार बोरी गेहूं, पंजाब से आया था अनाज Prayagraj News: अधिकारियों की लापरवाही से बारिश में भीगा 15 हजार बोरी गेहूं, पंजाब से आया था अनाज
Prayagraj News: प्रयागराज के छिवकी जंक्शन यार्ड, नैनी में एफसीआई (भारतीय खाद्य निगम) और उत्तर मध्य रेलवे के अधिकारियों की...
Bareilly News: उत्तरकाशी में हेलीकॉप्टर हादसा, चारधाम यात्रा पर गईं मां-बेटी समेत छह की दर्दनाक मौत
अखिलेश यादव का भाजपा पर तीखा हमला : कहा- निजीकरण ने शिक्षा को महंगा, युवाओं को बेरोजगार किया
Moradabad News: सड़क निर्माण प्रस्ताव की जांच में लापरवाही, डीपीआरओ वाचस्पति झा निलंबित
Aligarh News: अलीगढ़ में भीषण सड़क हादसा, खड़े कंटेनर से टकराई पुलिस वैन, दरोगा समेत पांच की मौके पर मौत

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.