- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- अलीगढ़
- Aligarh News: अलीगढ़ में भीषण सड़क हादसा, खड़े कंटेनर से टकराई पुलिस वैन, दरोगा समेत पांच की मौके पर...
Aligarh News: अलीगढ़ में भीषण सड़क हादसा, खड़े कंटेनर से टकराई पुलिस वैन, दरोगा समेत पांच की मौके पर मौत

अलीगढ़। लोधा थाना क्षेत्र के बाईपास हाईवे पर गुरुवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में दरोगा, तीन कांस्टेबल और एक कैदी की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस की वैन खड़े कंटेनर से टकरा गई, जिससे वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में एक पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
जब वैन खेरेश्वर चौराहे को पार कर चिकावटी मोड़ के पास पहुंची, तभी वह हाईवे पर खड़े एक कंटेनर से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वैन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। पीछे से आ रहे वाहन चालकों ने रुककर पुलिसकर्मियों और कैदी को बाहर निकाला। हादसे की सूचना पर लोधा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य शुरू किया।
सीओ संजीव कुमार तोमर ने बताया कि हादसे में एसआई रामसंजीवन, मुख्य आरक्षी बलवीर सिंह, रघुवीर सिंह, चालक चंद्रभान सिंह और कैदी गुलशनवर की मौत हो गई है। घायल सिपाही शेरपाल सिंह को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच जारी है।