Pilibhit News: ससुराल में विवाहिता की संदिग्ध मौत, मायके पक्ष ने लगाया दहेज हत्या का आरोप

बरखेड़ा (पीलीभीत)। थाना बरखेड़ा क्षेत्र के केसोपुर गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत से हड़कंप मच गया। मृतका के मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर दहेज में पांच लाख रुपये की अतिरिक्त मांग पूरी न होने पर हत्या करने का आरोप लगाया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।

बरेली जिले के थाना भमौरा क्षेत्र के भोजपुर गांव निवासी भगवानदास ने बताया कि उनकी बहन राधा (24) पुत्री नत्थूलाल की शादी वर्ष 2022 में मनीष निवासी केसोपुर से हुई थी। शादी के समय ससुरालियों ने बाइक की मांग की थी, जो बाद में पूरी कर दी गई। लेकिन इसके बाद वे लगातार पांच लाख रुपये की अतिरिक्त मांग कर रहे थे। आरोप है कि मांग पूरी न होने पर राधा को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जाने लगा। कई बार पंचायत और समझाइश के बाद भी ससुराल पक्ष का व्यवहार नहीं बदला।

यह भी पढ़े - Railway News: मुजफ्फरपुर से आनंद विहार टर्मिनस के लिए विशेष ट्रेन चलेगी बलिया, गाजीपुर, सुरेमनपुर और औड़िहार होते हुए, 15 फेरों में करेगी यात्रा – देखें पूरा शेड्यूल

बुधवार रात करीब आठ बजे ग्रामीणों से राधा की मौत की सूचना मिली। वहीं ससुरालियों ने रिश्तेदारों को गुमराह करते हुए हार्ट अटैक से मौत की बात कही। जब मायके वाले ससुराल पहुंचे, तो राधा का शव जमीन पर पड़ा था और गले पर संदिग्ध निशान थे।

मामले की सूचना मिलते ही सीओ बीसलपुर डॉ. प्रतीक दहिया, नायब तहसीलदार वीरेंद्र सिंह और इंस्पेक्टर बरखेड़ा प्रदीप कुमार बिश्नोई पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक टीम ने भी जांच की। मृतका के सवा साल का एक बेटा लव है। घटना के बाद से मायके पक्ष में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की है।

खबरें और भी हैं

Latest News

Bareilly News: उत्तरकाशी में हेलीकॉप्टर हादसा, चारधाम यात्रा पर गईं मां-बेटी समेत छह की दर्दनाक मौत Bareilly News: उत्तरकाशी में हेलीकॉप्टर हादसा, चारधाम यात्रा पर गईं मां-बेटी समेत छह की दर्दनाक मौत
बरेली। उत्तराखंड में चारधाम यात्रा के दौरान एक दर्दनाक हादसे में बरेली की मां-बेटी समेत छह लोगों की जान चली...
अखिलेश यादव का भाजपा पर तीखा हमला : कहा- निजीकरण ने शिक्षा को महंगा, युवाओं को बेरोजगार किया
Moradabad News: सड़क निर्माण प्रस्ताव की जांच में लापरवाही, डीपीआरओ वाचस्पति झा निलंबित
Aligarh News: अलीगढ़ में भीषण सड़क हादसा, खड़े कंटेनर से टकराई पुलिस वैन, दरोगा समेत पांच की मौके पर मौत
Sonbhadra News: सोनभद्र में बड़ा हादसा, ओबरा तापीय परियोजना में भीषण आग, दो यूनिट बंद, कई जिलों में बिजली गुल

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.