- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- पीलीभीत
- Pilibhit News: ससुराल में विवाहिता की संदिग्ध मौत, मायके पक्ष ने लगाया दहेज हत्या का आरोप
Pilibhit News: ससुराल में विवाहिता की संदिग्ध मौत, मायके पक्ष ने लगाया दहेज हत्या का आरोप

बरखेड़ा (पीलीभीत)। थाना बरखेड़ा क्षेत्र के केसोपुर गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत से हड़कंप मच गया। मृतका के मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर दहेज में पांच लाख रुपये की अतिरिक्त मांग पूरी न होने पर हत्या करने का आरोप लगाया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।
बुधवार रात करीब आठ बजे ग्रामीणों से राधा की मौत की सूचना मिली। वहीं ससुरालियों ने रिश्तेदारों को गुमराह करते हुए हार्ट अटैक से मौत की बात कही। जब मायके वाले ससुराल पहुंचे, तो राधा का शव जमीन पर पड़ा था और गले पर संदिग्ध निशान थे।
मामले की सूचना मिलते ही सीओ बीसलपुर डॉ. प्रतीक दहिया, नायब तहसीलदार वीरेंद्र सिंह और इंस्पेक्टर बरखेड़ा प्रदीप कुमार बिश्नोई पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक टीम ने भी जांच की। मृतका के सवा साल का एक बेटा लव है। घटना के बाद से मायके पक्ष में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की है।