- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- वाराणसी
- Railway News: मुजफ्फरपुर से आनंद विहार टर्मिनस के लिए विशेष ट्रेन चलेगी बलिया, गाजीपुर, सुरेमनपुर और...
Railway News: मुजफ्फरपुर से आनंद विहार टर्मिनस के लिए विशेष ट्रेन चलेगी बलिया, गाजीपुर, सुरेमनपुर और औड़िहार होते हुए, 15 फेरों में करेगी यात्रा – देखें पूरा शेड्यूल
On
.jpg)
वाराणसी : रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु 04030/04029 आनन्द विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार टर्मिनस वाया औड़िहार, गाजीपुर सिटी, बलिया, सुरेमनपुर एवं छपरा द्विसाप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचलन आनन्द विहार टर्मिनस से 08 जुलाई, 2025 तक प्रत्येक मंगलवार एवं शनिवार तथा मुजफ्फरपुर से 09 जुलाई, 2025 तक प्रत्येक बुधवार एवं रविवार को 15 फेरों के लिए बढ़ाया जा रहा है। इसकी जानकारी देते हुए जनसम्पर्क अधिकारी, वाराणसी अशोक कुमार ने बताया कि इस गाड़ी में साधारण द्वितीय श्रेणी के 08, शयनयान श्रेणी के 11 तथा एस.एल.आर. के 02 कोचों सहित कुल 21 कोच लगाये जायेंगे। रेल यात्रियों से अनुरोध है कि समर स्पेशन ट्रेन की विस्तृत जानकारी रेलवे स्टेशन,रेल मदद 139 तथा आँन लाइन बेबसाइड से प्राप्त कर सकते हैं।
04030 आनन्द विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर द्विसाप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष 08 जुलाई, 2025 तक प्रत्येक मंगलवार एवं शनिवार को आनन्द विहार टर्मिनस से 09.00 बजे प्रस्थान कर मुरादाबाद से 12.00 बजे, बरेली जं0 से 13.32 बजे, शाहजहाँपुर से 14.35 बजे, लखनऊ जं0 से 17.45 बजे, सुल्तानपुर से 19.35 बजे, जौनपुर सिटी से 20.52 बजे, जौनपुर जं0 से 21.15 बजे, औड़िहार से 22.15 बजे, गाजीपुर सिटी से 23.00 बजे, बलिया से 23.55 बजे, दूसरे दिन सुरेमनपुर से 00.28 बजे, छपरा से 01.30 बजे, सोनपुर से 02.40 बजे तथा हाजीपुर से 02.55 बजे छूटकर मुजफ्फरपुर 04.30 बजे पहुंचेगी।
04029 मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार टर्मिनस द्विसाप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 09 जुलाई, 2025 तक प्रत्येक बुधवार एवं रविवार को मुजफ्फरपुर से 06.15 बजे प्रस्थान कर हाजीपुर से 07.20 बजे, सोनपुर से 07.32 बजे, छपरा से 09.45 बजे, सुरेमनपुर से 10.06 बजे, बलिया से 10.55 बजे, गाजीपुर सिटी से 12.25 बजे, औड़िहार से 13.10 बजे, जौनपुर जं0 से 14.50 बजे, जौनपुर सिटी से 15.10 बजे, सुल्तानपुर से 16.30 बजे, लखनऊ जं0 से 18.40 बजे, शाहजहाँपुर से 21.30 बजे, बरेली से 22.35 बजे तथा दूसरे दिन मुरादाबाद से 00.23 बजे छूटकर आनन्द विहार टर्मिनस 03.10 बजे पहुंचेगी।
खबरें और भी हैं
रक्षाबंधन पर एक विनम्र अपील — भाई बहन के रिश्ते की गरिमा बनी रहे
By Parakh Khabar
Ballia News: सर्पदंश से महिला की मौत, परिवार में मचा कोहराम
By Parakh Khabar
Latest News
07 Aug 2025 07:20:04
शाहजहांपुर : जिले में चलाए जा रहे स्कूल चलो अभियान का असर दिखने लगा है। डीएम और सीडीओ की अपील...
स्पेशल स्टोरी
01 Jun 2025 09:23:11
Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन ऐसे वीडियो सामने आते रहते हैं, जिनमें लोग जंगली जानवरों जैसे शेर और...
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.