- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- पीलीभीत
- पीलीभीत: तेज रफ्तार ब्रेजा ने दो दोस्तों को कुचला, एक की मौत; दूसरा गंभीर, हायर सेंटर रेफर
पीलीभीत: तेज रफ्तार ब्रेजा ने दो दोस्तों को कुचला, एक की मौत; दूसरा गंभीर, हायर सेंटर रेफर
पीलीभीत। जहानाबाद थाना क्षेत्र में सोमवार को हुए भीषण सड़क हादसे में 20 वर्षीय युवक की मौत हो गई, जबकि उसका दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया। तेज रफ्तार ब्रेजा कार ने दवा लेकर घर लौट रहे मोटरसाइकिल सवार दो दोस्तों को जोरदार टक्कर मार दी।
हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना मिलने पर पुलिस और 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) जहानाबाद पहुंचाया गया। अस्पताल में चिकित्सकों ने जांच के बाद सलमान को मृत घोषित कर दिया, जबकि गंभीर रूप से घायल अरमान की हालत नाजुक होने पर प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के घर में कोहराम मच गया। मृतक के पिता अनवार अहमद ने बताया कि सलमान दवा लेने की बात कहकर घर से निकला था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए पीलीभीत भेज दिया है।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जहानाबाद के चिकित्सक डॉ. सौरभ गंगवार ने बताया कि हादसे में घायल दोनों युवकों को एम्बुलेंस से अस्पताल लाया गया था। सलमान की अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो चुकी थी, जबकि अरमान को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है।
थाना अध्यक्ष प्रदीप बिश्नोई ने बताया कि आरोपी कार चालक की तलाश की जा रही है। दुर्घटनाग्रस्त वाहन को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
