- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- आजमगढ़
- Azamgarh News: शराब तस्करों से पुलिस की मुठभेड़, दो गिरफ्तार; 10 लाख से अधिक की 60 पेटी शराब बरामद
Azamgarh News: शराब तस्करों से पुलिस की मुठभेड़, दो गिरफ्तार; 10 लाख से अधिक की 60 पेटी शराब बरामद
आजमगढ़। जहानागंज थाना पुलिस ने अंतरराज्यीय शराब तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए मुठभेड़ के बाद दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से बिहार तस्करी के लिए ले जाई जा रही 60 पेटी अवैध शराब बरामद की गई है, जिसकी अनुमानित कीमत 10 लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है।
पुलिस की जवाबी नियंत्रित फायरिंग में एक तस्कर के दाहिने पैर में गोली लगी। घायल तस्कर की पहचान कुंदन कुमार पुत्र हरेंद्र राय, निवासी छपरा (बिहार) के रूप में हुई है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। वहीं, दूसरे आरोपी रंजन कुमार को पुलिस ने घेराबंदी कर मौके से गिरफ्तार कर लिया।
डीसीएम की तलाशी लेने पर उसमें से 60 पेटी अवैध शराब बरामद हुई। इसके अलावा आरोपियों के कब्जे से एक तमंचा भी बरामद किया गया है। पुलिस जांच में सामने आया है कि दोनों आरोपी लंबे समय से आजमगढ़ से बिहार शराब की तस्करी कर रहे थे और बिहार में ऊंचे दामों पर शराब बेचकर मुनाफा आपस में बांटते थे।
इस संबंध में क्षेत्राधिकारी सदर आस्था जायसवाल ने बताया कि आरोपियों के नेटवर्क और अन्य सहयोगियों की तलाश की जा रही है। पूरे गिरोह से जुड़े लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
