बलिया: स्व. शिवकुमार सिंह स्मृति राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में पटना को हराकर चंदौली सेमीफाइनल में

बलिया। सुभाष स्पोर्ट्स क्लब के तत्वावधान में सुभाष इंटर कॉलेज ताड़ीबड़ा गांव के मैदान पर आयोजित स्वर्गीय शिवकुमार सिंह स्मृति राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता 2026 के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में चंदौली की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पटना को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। यह प्रतियोगिता लगातार 27वें वर्ष आयोजित की जा रही है।

क्वार्टर फाइनल मुकाबले में पटना ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 197 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया। पटना की ओर से सलामी बल्लेबाज कृष्णा ने 36 गेंदों पर 5 चौके और 8 छक्कों की मदद से 81 रनों की विस्फोटक पारी खेली। वहीं नंदकिशोर ने 25 गेंदों पर 5 चौके और 4 छक्कों की मदद से 51 रन बनाकर टीम के स्कोर को मजबूती दी।

यह भी पढ़े - प्रतापगढ़ जेल में हड़कंप: 13 में से 7 किन्नरों की HIV रिपोर्ट पॉजिटिव, अवैध वसूली के विवाद में भेजे गए थे जेल

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी चंदौली की टीम ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 16.5 ओवर में ही 19 गेंद शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया। चंदौली के बल्लेबाजों ने शुरू से ही आक्रामक रुख अपनाया। कृष्णमुरारी ने 31 गेंदों पर 47 रन, जबकि शिवांश ने 20 गेंदों पर 40 रन बनाए। अंत में अमन ने मात्र 10 गेंदों पर 31 रन की ताबड़तोड़ पारी खेलकर मुकाबले को पूरी तरह एकतरफा बना दिया। शानदार प्रदर्शन के लिए कृष्णमुरारी को ‘मैन ऑफ द मैच’ का पुरस्कार दिया गया।

मैच के दौरान चौकों-छक्कों की झड़ी लगी रही, जिससे दर्शक बार-बार तालियां बजाने को मजबूर हो गए। इससे पहले मुकाबले का उद्घाटन संजीव सिंह सबलू (एमडी, सीबीएस गैस एजेंसी, रसड़ा) और अरुण पाण्डेय (अध्यक्ष, प्राशिसं चिलकहर) ने फीता काटकर किया। दोनों अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उन्हें शुभकामनाएं दीं।

मैच में निर्णायक की भूमिका रघुधन प्रसाद और हीरालाल सिंह ने निभाई, जबकि स्कोरर की जिम्मेदारी राजीव सिंह ‘जुगनू’ और सुनील सिंह ने संभाली। राजेश सिंह और चन्द्रशेखर ने हिंदी व अंग्रेजी में शानदार कमेंट्री कर मैदान में मौजूद खचाखच भरे दर्शकों में जबरदस्त रोमांच भर दिया।

इस दौरान राजशेखर सिंह, अनुज सिंह, डॉ. अनिल सिंह सेंगर सहित आयोजन समिति के सदस्यों की सक्रिय सहभागिता रही। 23 जनवरी से शुरू हुई इस राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में पटना, चंदौली, देवरिया, छपरा, सिवान, भदोही, बलिया और मुजफ्फरपुर की कुल आठ टीमें भाग ले रही हैं। आयोजन सचिव प्रदीप सिंह ‘मुकेश’ और अध्यक्ष मैनुदीन ने सभी सहयोगियों और दर्शकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.