- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- कानपुर
- कानपुर: तेज रफ्तार कार पोल से टकराई, एयरबैग खुलने से बची जान; बर्थडे पार्टी से लौट रहे थे युवक
कानपुर: तेज रफ्तार कार पोल से टकराई, एयरबैग खुलने से बची जान; बर्थडे पार्टी से लौट रहे थे युवक
कानपुर। कल्याणपुर थाना क्षेत्र में देर रात तेज रफ्तार कार सड़क किनारे लगे बिजली के पोल से जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए और पोल भी टेढ़ा हो गया। हादसे के बाद कार में सवार युवकों में चीख-पुकार मच गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को बाहर निकालकर सुरक्षित किया।
हादसे में कार चला रहे युवक को हल्की चोटें आईं, जबकि अन्य सवार भी मामूली रूप से घायल हुए। प्राथमिक उपचार के बाद सभी को घर भेज दिया गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि टक्कर की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के लोग घरों से बाहर निकल आए। कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त थी और अंदर फंसे लोग मदद के लिए चिल्ला रहे थे, जिन्हें स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से बाहर निकाला गया। लोगों का कहना है कि यदि एयरबैग नहीं खुलते, तो हादसा गंभीर हो सकता था।
इस मामले में थाना प्रभारी कल्याणपुर राजेंद्रकांत शुक्ला ने बताया कि रात करीब एक बजे कंट्रोल रूम के माध्यम से दुर्घटना की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही थाने और पीआरवी की टीम मौके पर पहुंची। सभी लोग सुरक्षित हैं, हालांकि वाहन को काफी नुकसान पहुंचा है। फिलहाल किसी ने कोई तहरीर नहीं दी है। तहरीर मिलने पर मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
