- Hindi News
- भारत
- इंदौर सुपर कॉरिडोर पर तेज रफ्तार बोलेरो पलटी, एक युवक की मौत; तीन घायल
इंदौर सुपर कॉरिडोर पर तेज रफ्तार बोलेरो पलटी, एक युवक की मौत; तीन घायल
इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में सुपर कॉरिडोर पर सोमवार तड़के एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार बोलेरो अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें वाहन सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हादसे में दीपक (30) पुत्र नारायण ठाकुर, निवासी छोटा नागदा की मौके पर ही मौत हो गई। इसके अलावा तीन अन्य युवक घायल हुए हैं, जिन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। बताया गया कि वाहन में सवार सभी युवक धार जिले से इंदौर किसी सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होने आ रहे थे।
पुलिस ने यह भी जानकारी दी कि सभी युवक शराब ठेकेदार के यहां काम करते हैं और 26 जनवरी की छुट्टी होने के कारण एक साथ इंदौर के लिए निकले थे। प्रारंभिक तौर पर यह आशंका भी जताई जा रही है कि हादसे के समय युवक शराब के नशे में हो सकते हैं, हालांकि इसकी पुष्टि के लिए जांच की जा रही है।
फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और दुर्घटना के वास्तविक कारणों की विस्तृत जांच की जा रही है।
