मिर्जापुर: दो बाइक सवारों की भिड़ंत में दो युवक की मौत।

मिर्जापुर। उत्तर प्रदेश में मिर्जापुर जिले के चुनार थाना क्षेत्र के बड़ागांव बट के पास विपरीत दिशा से आ रही दो बा‌इक सवारों के बीच आमने-सामने टक्कर में दो युवकों की मृत्यु हो गई है। एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि दूसरे ने अस्पताल में पहुंच कर दम तोड़ दिया।

पुलिस ने सोमवार को बताया कि चुनार थाना क्षेत्र में कल देर रात हुए इस हादसे में दो युवकों की मौत हो गयी है।इसी थाना क्षेत्र के बरगवा गांव निवासी रामकुमार (24) अमरनाथ अपने एक साथी जयप्रकाश के साथ बाइक से जा रहा था दूसरे तरफ से योगेन्द्र (25) परमेश्वर बाइक से आ रहा था।

यह भी पढ़े - Ballia Education : वरेण्य इंटरनेशनल स्कूल को सीनियर सेकेंडरी की मान्यता, बलिया के लिए बड़ी उपलब्धि

बट गांव के पास दोनों बाइकों में आपस में आमने-सामने टक्कर हो गई जिसमें योगेन्द्र की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि रामकुमार को पुलिस इलाज के लिए अस्पताल ले गई जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए भेज दिया है। यह भी पढ़ें:-बहराइच: मोबाइल पर मेसेज भेज पति ने फंदा लगाकर दी जान, तो पत्नी ने भी कर ली आत्महत्या, जानें वजह

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.