Mirzapur News: तेज रफ्तार ट्रेलर ने साइकिल सवार को कुचला, परिजनों ने सड़क पर शव रख किया प्रदर्शन

अहरौरा (मिर्जापुर)। गुरुवार दोपहर अहरौरा थाना क्षेत्र के चकिया मार्ग पर तेज रफ्तार ट्रेलर ने साइकिल सवार मनीष उर्फ बाबा को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे से गुस्साए परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया और ट्रेलर चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की, जिससे यातायात बाधित हो गया।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को समझाने का प्रयास किया। हालांकि, वे कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे। बाद में आलाधिकारियों के आश्वासन पर परिजन शांत हुए और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

यह भी पढ़े - Beautician Death Case: छेड़छाड़ के दौरान हादसा, कार पलटने से हुई ब्यूटीशियन की मौत — पोस्टमार्टम में चाकू से हमले की पुष्टि नहीं

खरीदारी करने गया था मनीष, ट्रेलर ने कुचला

अहरौरा थाना क्षेत्र के मदारपुर गांव निवासी रामचंद्र खेतीबाड़ी करते हैं। गुरुवार दोपहर उनका इकलौता बेटा मनीष उर्फ बाबा साइकिल से कस्बे में खरीदारी करने गया था। खाजगीपुर पेट्रोल पंप के पास एक अनियंत्रित ट्रेलर ने उसे टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रेलर का पहिया मनीष के सिर पर चढ़ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक ट्रेलर सहित फरार हो गया।

आक्रोशित परिजनों ने लगाया जाम, पुलिस ने दिया आश्वासन

बेटे की मौत की खबर मिलते ही परिजनों ने सड़क पर शव रख दिया और ट्रेलर चालक की गिरफ्तारी व मुआवजे की मांग करने लगे। इससे सड़क पर यातायात बाधित हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन परिजन अपनी मांगों पर अड़े रहे।

करीब डेढ़ घंटे के बाद आलाधिकारियों ने कार्रवाई का आश्वासन दिया, तब जाकर परिजन शांत हुए और पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

चालक की तलाश में जुटी पुलिस

पुलिस ने बताया कि ट्रेलर चालक की पहचान के लिए चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। आरोपी के जल्द पकड़े जाने का दावा किया गया है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.