- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- लखनऊ
- Lucknow News: वीडियो कॉल पर मंगेतर से बात करते हुए युवक ने लगाई फांसी, मौत
Lucknow News: वीडियो कॉल पर मंगेतर से बात करते हुए युवक ने लगाई फांसी, मौत

लखनऊ। राजधानी के पीजीआई थाना क्षेत्र स्थित एल्डिको उपहार में रविवार देर रात एक युवक ने वीडियो कॉल के दौरान फांसी लगाकर जान दे दी। मृतक की पहचान मोहम्मद तारिक सिद्दीकी के रूप में हुई है, जो बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी का भतीजा था। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है।
मंगेतर से बात के दौरान उठाया खौफनाक कदम
जल्द होने वाला था निकाह
तारिक मूल रूप से बलरामपुर जिले के तुलसीपुर का निवासी था और राजधानी लखनऊ में रहकर डी-फार्मा की पढ़ाई कर चुका था। सोमवार को उसे पीजीआई में रजिस्ट्रेशन कराना था। नवंबर 2023 में उसका रिश्ता करीबी रिश्तेदार की बेटी से तय हुआ था और आगामी नवंबर 2025 में निकाह होना था। उसकी मंगेतर हैदराबाद में नौकरी करती है और वहीं अपने माता-पिता के साथ रहती है।
परिजनों में मचा कोहराम
तारिक के पिता शईद अनवर सिद्दीकी बलरामपुर में किसान डिग्री कॉलेज चलाते हैं और पत्नी के साथ वहीं रहते हैं। घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के चाचा जमाल सिद्दीकी दिल्ली से लखनऊ पहुंचे। युवक के निधन से परिवार में गहरा मातम है। तारिक के तीन भाई और तीन बहनें भी हैं।
फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। कॉल डिटेल और परिवार के बयान के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।