- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- लखनऊ
- Lucknow News: जून से विश्राम नगर योजना में शुरू होगी फ्लैट बुकिंग, LDA पेश करेगा 2502 नए आवास
Lucknow News: जून से विश्राम नगर योजना में शुरू होगी फ्लैट बुकिंग, LDA पेश करेगा 2502 नए आवास
4.png)
Lucknow News: लखनऊ में अपना घर खरीदने का सपना देख रहे लोगों के लिए खुशखबरी है। लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) जून महीने में विश्राम नगर योजना के तहत 2502 नए फ्लैटों की बुकिंग शुरू करने जा रहा है। ये फ्लैट देवपुर पारा स्थित कबीर नगर में बनाए जा रहे हैं, जहां पहले से ही 608 एसएमआईजी और 912 एमआईजी भवनों में कई लोग रह रहे हैं।
सुविधाएं और साइज
ये फ्लैट 32 से 55 वर्गमीटर क्षेत्रफल के होंगे और कम आय वर्ग के लोगों की जरूरतों व बजट को ध्यान में रखकर तैयार किए जा रहे हैं। योजना में बच्चों के लिए पार्क, वयस्कों के लिए ओपन जिम जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी। LDA ने निर्माण की गुणवत्ता को प्राथमिकता दी है ताकि आवासों में रहने वाले लोगों को किसी तरह की दिक्कत न हो।
फ्लैट की कैटेगरी और साइज
ईडब्ल्यूएस (आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग) – 30 से 32 वर्गमीटर, कुल 1832 फ्लैट
एलआईजी (निम्न आय वर्ग) – लगभग 45 वर्गमीटर, कुल 214 फ्लैट
एमएमआईजी (मध्यम आय वर्ग) – लगभग 55 वर्गमीटर, कुल 456 फ्लैट
कीमत और बुकिंग प्रक्रिया
अधिशासी अभियंता (जोन-3) संजीव कुमार गुप्ता ने बताया कि पहले से बने 1520 एसएमआईजी और एमआईजी भवनों की बुकिंग "पहले आओ-पहले पाओ" के आधार पर की जा रही है। इच्छुक लोग LDA की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं।
एसएमआईजी भवन – 1032 वर्गफुट क्षेत्रफल, कीमत लगभग 33 लाख रुपये
एमआईजी भवन – 977 वर्गफुट क्षेत्रफल, कीमत लगभग 31 लाख रुपये
यह योजना लखनऊ में स्थायी निवास की तलाश कर रहे परिवारों के लिए एक सुनहरा अवसर बनकर सामने आई है।