Lucknow News: संकल्प पत्र के लिए घर-घर जाकर जनता से सुझाव लेगी बीजेपी

Lucknow: लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र बीजेपी ने अपनी तैयारी को बूथ स्तर पर शुरू कर दिया है। इसी के चलते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीजेपी प्रदेश कार्यालय में आयोजित विकसित भारत 'मोदी की गारंटी' पेटिका अभियान का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होन वहां उपस्थित बीजेपी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि माहौल हमारे अनुकूल है, मोदी जी के 10 साल के काम, उनका नाम और नेतृत्व के साथ ही इस बार भगवान श्रीराम का भी आशीर्वाद हमारे साथ है। ऐसे में इस बार 80 में से 80 लोकसभा सीटें जीतने के संकल्प के साथ हमें आगे बढ़ना है। साथ ही यह भी ध्यान रखना है कि हम अति आत्मविश्वास में ना रहें। हमें अपनी बूथ संरचना को और सुदृढ़ करते हुए जनता के साथ बेहतर संवाद को और अधिक प्रगाढ़ करना है। याद रहे राजनीतिक दलों के व्यवहार और कार्यपद्धति को जनता हमेशा नोट करती है और समय आने पर जवाब भी देती है। पार्टी का प्रत्याशी मतलब कमल का फूल, हमें बस यही मानकर चलना है।

xthumbnail_dQAjWUeYNwx5ZMhZZ9dRCmPOq7bFe3pnbx7toO0x.jpg.pagespeed.ic.sgjs1Z86Aa

यह भी पढ़े - बदायूं-मेरठ हाईवे पर दर्दनाक सड़क हादसा: साले-बहनोई की मौत, ट्रैक्टर-ट्रॉली ने मारी टक्कर

घर घर जाएंगे बीजेपी कार्यकर्ता-

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेन्द्र सिंह और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य सहित बीजेपी नेताओं की मौजूदगी में सीएम योगी ने इस अभियान को शुरू किया है। इसके अंतर्गत विकसित भारत 'मोदी की गारंटी' पेटिका को बीजेपी कार्यकर्ता घर-घर लेकर जाएंगे और आगामी लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा के संकल्प पत्र के लिए सुझाव मांगेंगे। इसके अलावा पार्टी की ओर से मिस्ड कॉल अभियान की भी शुरूआत की गई है। इसमें 9090902024 पर मिस्ड कॉल के जरिए भी पार्टी के संकल्प पत्र के लिए जनता से सुझाव आमंत्रित किये जाएंगे। 

जनता के सुझाव हमारे लिए सर्वोपरि- 

सीएम योगी ने कहा कि बीजेपी दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है। हमारे पास अपना तंत्र है, अपना स्वयं का संगठन है, विचार परिवार है, मोर्चे और प्रकोष्ठ हैं, शोध और प्रबंधन के प्रकोष्ठ हैं, इन सबके बावजूद जनता के सुझाव को हमने सर्वोपरि माना है। हम गांव-गांव में जाकर उनके महत्वपूर्ण सुझाव लेंगे। उनके महत्वपूर्ण प्रस्तावों को अपने संकल्पपत्र में शामिल करेंगे। ये काम हमें चुनाव की घोषणा से पहले करना है। हमें इसका लाभ जरूर प्राप्त होगा। 

xthumbnail_44hmM2u3fgDHBGFXfVVGSMOFu4y5e0FHyBJLU9wt.jpg.pagespeed.ic.e11lrlQmiP

संकल्पों को पूरा करने के लिए जानी जाती है बीजेपी-

यूपी बीजेपी अध्यक्ष चौधरी भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश को आत्मनिर्भर और विकसित भारत बनाने के लिए हम अपना संकल्प पत्र तैयार कर रहे हैं। इसके लिए हम जनता के बीच जाकर उनके सुझाव लेंगे। बीजेपी हमेशा अपने संकल्पों को पूरा करने के लिए जानी जाती है।

खबरें और भी हैं

Latest News

प्रतापगढ़: रेलवे लाइन किनारे झाड़ियों में मिला युवक का शव, हत्या की आशंका गहराई प्रतापगढ़: रेलवे लाइन किनारे झाड़ियों में मिला युवक का शव, हत्या की आशंका गहराई
प्रतापगढ़। देलहुपुर थाना क्षेत्र के ग्राम भवालपुर में विश्वनाथ गंज रेलवे स्टेशन के पास रविवार को रेलवे लाइन के किनारे...
हमीरपुर: शादीशुदा गर्लफ्रेंड की हत्या का खुलासा, उपनिरीक्षक गिरफ्तार, कार और हथियार बरामद
Ballia: श्री राधा स्वामी मंदिर पहुंचे संत जीयर स्वामी जी महाराज, दिए सत्संग और भक्ति का संदेश
बलिया: 20 नवंबर को इस थाने में होगी 20 वाहनों की नीलामी, इच्छुक लोग स्वेच्छा से करें भागीदारी
Jodhpur News: ट्रेलर और टेंपो ट्रैवलर की भीषण भिड़ंत, 3 की मौत, दर्जन भर घायल, रामदेवरा दर्शन को जा रहे थे श्रद्धालु
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.