सीएम योगी सख्त: धान क्रय केंद्रों की मनमानी पर डीएम को फटकार, औचक निरीक्षण के निर्देश

लखनऊ। शाहजहांपुर से आए एक किसान की शिकायत पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने धान क्रय केंद्रों की कार्यप्रणाली पर कड़ा रुख अपनाया। सोमवार को आयोजित जनता दर्शन कार्यक्रम के दौरान फरियाद सुनते ही मुख्यमंत्री ने शाहजहांपुर के जिलाधिकारी को फटकार लगाई और जिले के सभी धान क्रय केंद्रों का तत्काल औचक निरीक्षण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि अन्नदाता किसानों को किसी भी सूरत में परेशान नहीं किया जाएगा और धान खरीद में लापरवाही किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं होगी।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी क्रय केंद्रों पर तौल, भुगतान और किसानों के बैठने जैसी मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित की जाएं। किसानों को अनावश्यक चक्कर न लगाने पड़ें और धान का भुगतान तय समयसीमा के भीतर किया जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि किसी भी स्तर पर गड़बड़ी या शिकायत मिलने पर जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़े - 69वीं राष्ट्रीय विद्यालयी कुश्ती प्रतियोगिता : हरियाणा की बालिका पहलवानों का दबदबा, मंगलवार को जीते दो स्वर्ण पदक

जनता दर्शन के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए फरियादियों से एक-एक कर मुलाकात की। सभी की समस्याएं सुनकर उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को प्रार्थना पत्र सौंपे और समयबद्ध व निष्पक्ष निस्तारण के निर्देश दिए।

पीएसी सिपाही समेत अन्य मामलों में भी कार्रवाई के निर्देश

कार्यक्रम में पीएसी के एक सिपाही ने भी अपनी समस्या मुख्यमंत्री के समक्ष रखी, जिस पर मुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों को विधिसम्मत और समयबद्ध कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। वहीं प्रयागराज सहित अन्य जिलों से आए फरियादियों की शिकायतों पर भी जिला और पुलिस प्रशासन को आवश्यक कार्रवाई करने के आदेश दिए गए।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.