- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- लखनऊ
- हवाई हमले की मॉक ड्रिल: वॉर सायरन बजते ही जमीन पर लेटे लोग, तस्वीरों में दिखा जंग का मंजर
हवाई हमले की मॉक ड्रिल: वॉर सायरन बजते ही जमीन पर लेटे लोग, तस्वीरों में दिखा जंग का मंजर

लखनऊ। जैसे ही अचानक वॉर सायरन गूंजा, माहौल एकदम बदल गया। लोग जहां थे, वहीं जमीन पर लेट गए, कानों में उंगलियां डाल लीं और सिर झुका लिया। ये मंजर था लखनऊ पुलिस लाइन का, जहां बुधवार को प्रस्तावित मॉक ड्रिल से पहले मंगलवार को सिविल डिफेंस की ओर से रिहर्सल की जा रही थी। मॉक ड्रिल में मान लिया गया कि पाकिस्तान ने एयर स्ट्राइक कर दी है और लड़ाकू विमान बम गिरा सकते हैं।

सायरन बजते ही रोंगटे खड़े हो गए, दिलों की धड़कनें तेज हो गईं, लेकिन साथ ही दिलों में देशभक्ति का जोश भी भर गया। कुछ ही देर बाद दूसरा सायरन बजा, जिसने राहत दी कि हवाई खतरा टल चुका है। इसके बाद सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स ने "घायल" लोगों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाने का अभ्यास शुरू किया।
ड्रिल में यह दर्शाया गया कि बमबारी से कई लोग घायल हो गए हैं और कुछ जगहों पर आग भी लग गई है। एंबुलेंस और स्ट्रेचर न होने की स्थिति में वॉलंटियर्स ने घायलों को कभी कंबल में लपेटकर तो कभी कंधे पर उठाकर सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया। आग बुझाने के लिए भी पानी में भीगे कंबलों का इस्तेमाल किया गया।
इस दौरान सिविल डिफेंस के राष्ट्रपति पदक से सम्मानित सीनियर असिस्टेंट डिप्टी कंट्रोलर मनोज वर्मा माइक पर लगातार जरूरी निर्देश देते नजर आए। उन्होंने कहा, “हमारे सभी वॉलंटियर्स सेवाभाव से जुड़े हैं और इस समय देशभक्ति का भाव हर दिल में उमड़ रहा है। कोई भी आपात स्थिति हो, हम पीछे नहीं हटेंगे।”
इस मॉक ड्रिल का उद्देश्य आम नागरिकों को हवाई हमले जैसी आपदा की स्थिति से निपटने के लिए तैयार करना था, ताकि ज़रूरत पड़ने पर जान और माल का नुकसान कम से कम हो।