Lakhimpur Kheri News: ग्राम प्रधान समेत तीन पर एससी/एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज, दंपति की पिटाई का आरोप

लखीमपुर खीरी। थाना खमरिया पुलिस ने दो महीने पहले दंपति और उनके परिजनों की पिटाई करने के मामले में ग्राम पंचायत मोहम्मदापुर के प्रधान अमित कटियार समेत तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोपियों पर एससी/एसटी एक्ट के तहत भी कार्रवाई की गई है। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।

थाना खमरिया क्षेत्र के गांव कोरियनपुरवा मजरा मोहम्मदापुर निवासी सोनेकली ने बताया कि 25 दिसंबर 2024 की शाम करीब 4 बजे ग्राम प्रधान अमित कटियार उनकी जमीन पर अवैध कब्जा करना चाहते थे। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो प्रधान ने अपने परिवार के सुमित कटियार और सोपान कटियार के साथ मिलकर सोनेकली, उनके पति इतवारी लाल और पुत्री छोटी की बुरी तरह पिटाई कर दी।

यह भी पढ़े - Bareilly News: डीजे पर डांस के दौरान झगड़ा, दोनों पक्षों में फायरिंग और पथराव, महिला समेत दो घायल

जातिसूचक गालियां और धमकी

पीड़िता ने आरोप लगाया कि पिटाई के दौरान जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया गया और उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई। घटना की जानकारी मिलते ही यूपी 112 पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुके थे।

पुलिस ने पहले नहीं दर्ज की रिपोर्ट

पिटाई से सोनेकली गंभीर रूप से घायल हो गईं, जिसके बाद उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के बाद जब वह थाने पहुंचीं और तहरीर दी, तो पुलिस ने मामला दर्ज करने में आनाकानी की।

आईजी के आदेश पर दर्ज हुई रिपोर्ट

इसके बाद चार दिन पहले सोनेकली लखनऊ परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) प्रशांत कुमार के पास पहुंचीं और पूरी घटना बताई। आईजी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए खमरिया पुलिस को रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश दिए। आदेश के बाद पुलिस ने ग्राम प्रधान अमित कटियार, सुमित कटियार और सोपान कटियार के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

प्रभारी निरीक्षक विवेक उपाध्याय ने बताया कि आईजी के निर्देश पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच जारी है।

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.