- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- लखीमपुर खीरी
- Lakhimpur Kheri News: ग्राम प्रधान समेत तीन पर एससी/एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज, दंपति की पिटाई का आ...
Lakhimpur Kheri News: ग्राम प्रधान समेत तीन पर एससी/एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज, दंपति की पिटाई का आरोप

लखीमपुर खीरी। थाना खमरिया पुलिस ने दो महीने पहले दंपति और उनके परिजनों की पिटाई करने के मामले में ग्राम पंचायत मोहम्मदापुर के प्रधान अमित कटियार समेत तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोपियों पर एससी/एसटी एक्ट के तहत भी कार्रवाई की गई है। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।
जातिसूचक गालियां और धमकी
पीड़िता ने आरोप लगाया कि पिटाई के दौरान जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया गया और उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई। घटना की जानकारी मिलते ही यूपी 112 पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुके थे।
पुलिस ने पहले नहीं दर्ज की रिपोर्ट
पिटाई से सोनेकली गंभीर रूप से घायल हो गईं, जिसके बाद उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के बाद जब वह थाने पहुंचीं और तहरीर दी, तो पुलिस ने मामला दर्ज करने में आनाकानी की।
आईजी के आदेश पर दर्ज हुई रिपोर्ट
इसके बाद चार दिन पहले सोनेकली लखनऊ परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) प्रशांत कुमार के पास पहुंचीं और पूरी घटना बताई। आईजी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए खमरिया पुलिस को रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश दिए। आदेश के बाद पुलिस ने ग्राम प्रधान अमित कटियार, सुमित कटियार और सोपान कटियार के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्रभारी निरीक्षक विवेक उपाध्याय ने बताया कि आईजी के निर्देश पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच जारी है।