- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- लखीमपुर खीरी
- Lakhimpur Kheri News: पुलिस चौकी से कुछ कदमों की दूरी पर तीन राउंड फायरिंग, मोहल्ले में दहशत
Lakhimpur Kheri News: पुलिस चौकी से कुछ कदमों की दूरी पर तीन राउंड फायरिंग, मोहल्ले में दहशत

लखीमपुर खीरी : सदर कोतवाली क्षेत्र में रविवार देर रात असामाजिक तत्वों ने पुलिस को खुली चुनौती दी। सेठघाट पुलिस चौकी से चंद कदमों की दूरी पर तीन राउंड हवाई फायरिंग कर दी गई। अचानक गोलियों की आवाज से आसपास के मोहल्लों में दहशत फैल गई। लोग घरों से बाहर नहीं निकले और अनहोनी की आशंका में सहमे रहे।
पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में पता चला कि नजदीक ही एक युवक का जन्मदिन समारोह चल रहा था। वहां भी कैमरे लगे हैं, जिन्हें चेक किया गया, लेकिन अब तक किसी आरोपी के हाथ में असलहा या फायरिंग का स्पष्ट सबूत नहीं मिला है।
फिलहाल पुलिस ने कुछ संदिग्ध युवकों को चिन्हित कर पूछताछ शुरू कर दी है। घटना ने इलाके की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं, क्योंकि पुलिस चौकी के पास ही फायरिंग होना असामाजिक तत्वों के बढ़ते हौसले को दर्शाता है।