- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- कौशांबी
- भीषण सड़क हादसे ने तीन परिवारों को उजाड़ा, जांच में जुटी पुलिस
भीषण सड़क हादसे ने तीन परिवारों को उजाड़ा, जांच में जुटी पुलिस
कौशांबी। जिले में रविवार को हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे ने तीन परिवारों की खुशियां छीन लीं। तेज रफ्तार ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार तीन दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा उस वक्त हुआ, जब चारों युवक एक गांव में दावत में शामिल होकर वापस लौट रहे थे।
कौशांबी के सर्किल ऑफिसर जनेश्वर प्रसाद पांडेय ने बताया कि चारों युवक एक ही मोटरसाइकिल पर सवार थे। गांव से लौटते समय सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चौथा युवक उछलकर दूर जा गिरा।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस की मदद से घायल को जिला अस्पताल भेजा गया। डॉक्टरों ने जांच के बाद तीन युवकों को मृत घोषित कर दिया। घटना की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और गांव में शोक की लहर दौड़ गई।
पुलिस ने बताया कि हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक वाहन को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया है और फरार चालक की तलाश तेज कर दी गई है। आसपास के इलाकों में नाकाबंदी कर जांच की जा रही है और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान भी दर्ज किए जा रहे हैं।
तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में ट्रैक्टर की तेज रफ्तार और लापरवाही को हादसे की मुख्य वजह माना जा रहा है। मामले की विस्तृत जांच जारी है।
