- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- लखीमपुर खीरी
- UP: बझेड़ा का तटबंध टूटा, करोड़ों की परियोजना पर संकट
UP: बझेड़ा का तटबंध टूटा, करोड़ों की परियोजना पर संकट

लखीमपुर खीरी। शारदा नदी की तेज धार ने बझेड़ा गांव में सिंचाई विभाग की करोड़ों की परियोजना को नुकसान पहुंचा दिया है। पश्चिमी तटबंध पहले से क्षतिग्रस्त था, अब पूर्वी तटबंध भी टूट गया है। विभाग की टीम लगातार मरम्मत का काम कर रही है, लेकिन हालात गंभीर बने हुए हैं।
स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि मरम्मत का काम पर्याप्त नहीं है और यदि समय रहते तटबंध को मजबूत नहीं किया गया तो हालात अनियंत्रित हो सकते हैं।
इधर, फूलबेहड़ क्षेत्र के ग्रंट नंबर-12 में कटान लगातार बढ़ रहा है। अब तक यहां 11 मकान नदी में समा चुके हैं। मंगलवार सुबह सीमादेवी पत्नी दयाराम और कामता पुत्र निरंजन का घर उनकी आंखों के सामने ही ध्वस्त होकर नदी में समा गया। कटान की रफ्तार देख कई परिवार अपने घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों की ओर पलायन कर रहे हैं।
ग्राम प्रधान के मुताबिक अब तक दर्जनों घर नदी की कटान की भेंट चढ़ चुके हैं। प्रशासन की ओर से प्रभावित परिवारों को दैवीय आपदा मद से 1.20 लाख रुपये की सहायता उपलब्ध कराई जा रही है।