आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा: खाई में पलटी स्लीपर बस, 15 यात्री घायल

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बुधवार तड़के भीषण सड़क हादसा हुआ। कानपुर से दिल्ली जा रही एक स्लीपर कोच बस तेज रफ्तार में अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई और करीब 30 फीट गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में 15 यात्री घायल हो गए।

यह घटना आगरा जिले के फतेहाबाद थाना क्षेत्र के किलोमीटर 26.400 पर हुई। पुलिस के मुताबिक, दुर्घटना सुबह लगभग 3:30 बजे हुई, जब बस में सवार 50 यात्री नींद में थे। टक्कर और पलटने की तेज आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और तुरंत पुलिस व यूपीडा टीम को सूचना दी।

यह भी पढ़े - Azamgarh News: तेज रफ्तार फोर व्हीलर की टक्कर से शिक्षिका की मौत, भाई गंभीर घायल

ग्रामीणों और बचावकर्मियों ने आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद घायलों को खाई से निकालकर नजदीकी अस्पताल भेजा। प्रत्यक्षदर्शियों और यात्रियों ने बताया कि हादसे के समय बस चालक नशे की हालत में था और वाहन की रफ्तार 100 किमी प्रति घंटे से अधिक थी। हादसे के बाद चालक और परिचालक मौके से फरार हो गए। घायलों में ज्यादातर यात्री कानपुर के बताए जा रहे हैं।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.