Monsoon Update : 26 राज्यों में भारी बारिश और आंधी-तूफान का अलर्ट, आईएमडी ने जारी की चेतावनी

नई दिल्ली। देशभर में मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अगले 48 घंटों के लिए 26 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में भारी से अत्यधिक भारी बारिश के साथ आंधी-तूफान का अलर्ट जारी किया है। खासकर महाराष्ट्र और मुंबई में पिछले 24 घंटे से लगातार बारिश हो रही है, जिससे जनजीवन प्रभावित है।

उत्तर और मध्य भारत में मूसलाधार बारिश की आशंका

आईएमडी के अनुसार, 20 से 24 अगस्त के बीच मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में तेज बारिश होगी। वहीं, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और उत्तर प्रदेश में भी भारी वर्षा की संभावना जताई गई है।

यह भी पढ़े - गौतम अदाणी ने आईआईटी खड़कपुर से किया भारत के 'दूसरे स्वतंत्रता संग्राम' का आह्वान

पूर्वोत्तर और दक्षिण भारत में भी भारी बरसात

पूर्वोत्तर के राज्य असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 20 से 24 अगस्त तक बारिश का दौर जारी रहेगा। वहीं दक्षिण और पश्चिम भारत के तटीय कर्नाटक, मध्य महाराष्ट्र, गुजरात, कोंकण और गोवा में भी अत्यधिक भारी वर्षा हो सकती है।

बिहार-झारखंड में अलर्ट, दिल्ली-एनसीआर में येलो अलर्ट

आईएमडी ने बिहार और झारखंड में 20 से 25 अगस्त तक भारी बारिश की चेतावनी दी है। छत्तीसगढ़ और पूर्वी मध्य प्रदेश में अगले पांच दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश होगी, साथ ही बिजली गिरने का भी खतरा है। दिल्ली-एनसीआर (नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद) में भी येलो अलर्ट जारी किया गया है। यहां हल्की बरसात और 40 किमी प्रति घंटे तक की रफ्तार वाली हवाएं चल सकती हैं।

तेज हवाओं के साथ तूफान की संभावना

मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि दक्षिणी और तटीय राज्यों में 40–50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। वहीं जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में भी गरज-चमक के साथ भारी बारिश और 30–40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार वाली हवाओं का अनुमान है।

खबरें और भी हैं

Latest News

उन्नाव में भीषण हादसा : दो ट्रकों की टक्कर के बाद आग, तीन की मौत, एक गंभीर उन्नाव में भीषण हादसा : दो ट्रकों की टक्कर के बाद आग, तीन की मौत, एक गंभीर
उन्नाव (यूपी)। बुधवार तड़के उन्नाव जिले के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में हरदोई-उन्नाव मार्ग पर मरी कंपनी मोड़ के पास दो...
यूपी टी20 लीग में आदर्श सिंह के शानदार शतक ने बटोरीं खूब तारीफें
‘प्रथाओं की ओढ़े चुनरी: बींदणी’ अभिनेता आकाश जग्गा ने बताई ब्रेक लेने की वजह, "कहा मैं एक जैसे रोल नहीं लेना चाहता था"
Monsoon Update : 26 राज्यों में भारी बारिश और आंधी-तूफान का अलर्ट, आईएमडी ने जारी की चेतावनी
Barabanki News : पत्नियों की अदला-बदली का चौंकाने वाला मामला, दोस्त की पत्नी के साथ रहने का बना दबाव
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.