- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बाराबंकी
- Barabanki News : पत्नियों की अदला-बदली का चौंकाने वाला मामला, दोस्त की पत्नी के साथ रहने का बना दबाव...
Barabanki News : पत्नियों की अदला-बदली का चौंकाने वाला मामला, दोस्त की पत्नी के साथ रहने का बना दबाव

बाराबंकी। फिल्मों में आपने पत्नी बदलने की कहानियां जरूर देखी होंगी, लेकिन यहां जो मामला सामने आया है, उसने सबको हैरान कर दिया है। दरअसल, बाराबंकी में एक युवक न सिर्फ अपनी पत्नी को दोस्त के साथ रहने के लिए मजबूर कर रहा है, बल्कि खुद भी उसके घर जाकर उसकी पत्नी के साथ रह रहा है।
अनूप की पत्नी, जो लोनी कटरा की रहने वाली है, ने बताया कि शादी के कुछ दिनों बाद से ही अनूप उसे मारता-पीटता था। एक बार झगड़े के बाद वह उसे मायके छोड़ आया, जहां वह करीब डेढ़ साल तक रही। परिवार ने समझा-बुझाकर जब उसे ससुराल भेजा तो वहां जाकर उसने पाया कि अनूप लगातार उस पर पप्पू के साथ रहने का दबाव डाल रहा है। विरोध करने पर वह जान से मारने की धमकी भी देता है।
पप्पू का कहना है कि जब वह काम पर जाता, तो अनूप उसके घर आकर उसकी पत्नी से मिलता। धीरे-धीरे दोनों में नजदीकियां बढ़ीं और अब तो उन्होंने कोर्ट मैरिज भी कर ली है। पप्पू के अनुसार, उसकी पत्नी ने उसे 10 हजार रुपये भी दिए और कहा कि वह अनूप की पत्नी से शादी कर ले।
पुलिस ने बताया कि दोनों परिवारों के बीच कई बार समझौता कराने की कोशिश हुई, लेकिन सब विफल रहीं। अनूप और पप्पू दोनों अहमदाबाद में नौकरी करते हैं और एक-दूसरे से कुछ ही दूरी पर रहते हैं। दोनों एक ही गांव के निवासी हैं और लंबे समय से एक-दूसरे के घर पर आना-जाना था।