कानपुर: फर्जी दस्तावेज बनाकर लेफ्टिनेंट कर्नल के साथ रहती मिली महिला मित्र, रिटायर एयरफोर्स महिला अधिकारी ने दर्ज कराई FIR

कानपुर। बच्चों की पढ़ाई के सिलसिले में लखनऊ में रह रही वायुसेना की एक सेवानिवृत्त महिला अधिकारी बिना बताए अपने लेफ्टिनेंट कर्नल पति के कैंट स्थित आवास पर पहुंच गईं और वहां उन्हें अपने पति की महिला मित्र मिलीं।

जानकारी करने पर पता चला कि महिला मित्र रिटायर्ड महिला अधिकारी के फर्जी दस्तावेज के तैयार कर सेना के प्रतिबंधित क्षेत्र में रहने के साथ इलाज व अन्य सरकारी सुविधाओं का लाभ उठा रही थी।

यह भी पढ़े - यूपी में एक करोड़ ‘लखपति दीदी’ तैयार करने का लक्ष्य, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने दिए कड़े निर्देश

घर में काम करने वाली युवती व पड़ोसियों ने जानकारी की तो पता चला की पति ने महिला संग गुपचुप तरीके से विवाह कर लिया। विरोध करने पर आरोपियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। रिटायर्ड महिला अधिकारी कैंट थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। 

लखनऊ के राजाजीपुरम निवासी राखी अग्रवाल ने बताया कि वह एयरफोर्स से अधिकारी के पद से रिटायर्ड है। उनका विवाह वर्ष 2001 में दिल्ली के पश्चिम विहार के रहने वाले सेना के आफिसर अविनाश गुप्ता से हुआ था। दोनों के एक बेटा व बेटी है।

उनके पति वर्तमान में भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल के पद पर है। अविनाश की पोस्टिंग शहर में स्टेशन मुख्यालय में अतिरिक्त अधिकारी के पद पर है। राखी के मुताबिक वह दोनों बच्चों की पढ़ाई के कारण उनके साथ लखनऊ में रहती है।

आरोप लगाया कि बीती सात मई 2023 को वह बिना बताये पति के सरकारी आवास पर पहुंची तो उन्हें पति की महिला मित्र दिल्ली के द्वारिका निवासी तनूजा भल्ला मिली।

जानकारी करने पर पता चला कि तनूजा भल्ला ने उनके नाम पर अपनी फोटो लगाकर फर्जी सरकारी दस्तावेज बनवाए। साथ ही उन दस्तावेज के सहारे वह सेना के प्रतिबंधित क्षेत्र में रहती है।

इसके साथ ही तनूजा ने पति को फंसा कर हमारे संयुक्त खाते से रुपये निकाल कर गुड़गांव में एक फ्लैट खरीदा। साथ ही वह इलाज व सेना की ओर से मिलने वाली सुविधाओं का भी लाभ भी उठा रही है। उन्हें आशंका है कि पति ने उस महिला से शादी भी कर ली है।

आरोप है कि विरोध करने पर अविनाश व तनूजा ने उन्हें धमकाया। इसके साथ ही आरोपी उन्हें मानसिक व आर्थिक रूप से प्रताड़ित कर रहे है। जिसके बाद उन्होंने कैंट थाने में आरोपियों के खिलाफ शिकायत की।

थाना प्रभारी ब्रज मोहन सिंह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

खबरें और भी हैं

Latest News

Ballia News : अधिशासी अधिकारी के आवास पर कूड़ा फेंक विरोध, सभासद समेत कई पर केस दर्ज Ballia News : अधिशासी अधिकारी के आवास पर कूड़ा फेंक विरोध, सभासद समेत कई पर केस दर्ज
बलिया : नगर पालिका परिषद बलिया के अधिशासी अधिकारी सुभाष कुमार के सरकारी आवास पर कूड़ा व गंदगी फेंककर हंगामा...
दूसरी शादी की तैयारी में स्टेशन मास्टर पति पर पत्नी की एफआईआर, न्याय के लिए बलिया पहुंची पंजाब की नर्स
संविधान दिवस पर CM योगी का संबोधन : “भारत का संविधान दुनिया का सबसे बड़ा, विविधता को एकता में जोड़ने वाला”
Azamgarh News : मतदाता सूची पुनरीक्षण में लापरवाही, लेखपाल और बीएलओ निलंबित, निरीक्षण में उजागर हुई खामियां
दिल्ली : कमला पसंद पान मसाला कंपनी मालिक की पुत्रवधू ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में वैवाहिक विवाद का जिक्र
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.