कानपुर: फर्जी दस्तावेज बनाकर लेफ्टिनेंट कर्नल के साथ रहती मिली महिला मित्र, रिटायर एयरफोर्स महिला अधिकारी ने दर्ज कराई FIR

कानपुर। बच्चों की पढ़ाई के सिलसिले में लखनऊ में रह रही वायुसेना की एक सेवानिवृत्त महिला अधिकारी बिना बताए अपने लेफ्टिनेंट कर्नल पति के कैंट स्थित आवास पर पहुंच गईं और वहां उन्हें अपने पति की महिला मित्र मिलीं।

जानकारी करने पर पता चला कि महिला मित्र रिटायर्ड महिला अधिकारी के फर्जी दस्तावेज के तैयार कर सेना के प्रतिबंधित क्षेत्र में रहने के साथ इलाज व अन्य सरकारी सुविधाओं का लाभ उठा रही थी।

यह भी पढ़े - बलिया में बुढ़वा शिव मंदिर समेत कई स्थानों पर हुई चोरियों का खुलासा, पांच शातिर गिरफ्तार

घर में काम करने वाली युवती व पड़ोसियों ने जानकारी की तो पता चला की पति ने महिला संग गुपचुप तरीके से विवाह कर लिया। विरोध करने पर आरोपियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। रिटायर्ड महिला अधिकारी कैंट थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। 

लखनऊ के राजाजीपुरम निवासी राखी अग्रवाल ने बताया कि वह एयरफोर्स से अधिकारी के पद से रिटायर्ड है। उनका विवाह वर्ष 2001 में दिल्ली के पश्चिम विहार के रहने वाले सेना के आफिसर अविनाश गुप्ता से हुआ था। दोनों के एक बेटा व बेटी है।

उनके पति वर्तमान में भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल के पद पर है। अविनाश की पोस्टिंग शहर में स्टेशन मुख्यालय में अतिरिक्त अधिकारी के पद पर है। राखी के मुताबिक वह दोनों बच्चों की पढ़ाई के कारण उनके साथ लखनऊ में रहती है।

आरोप लगाया कि बीती सात मई 2023 को वह बिना बताये पति के सरकारी आवास पर पहुंची तो उन्हें पति की महिला मित्र दिल्ली के द्वारिका निवासी तनूजा भल्ला मिली।

जानकारी करने पर पता चला कि तनूजा भल्ला ने उनके नाम पर अपनी फोटो लगाकर फर्जी सरकारी दस्तावेज बनवाए। साथ ही उन दस्तावेज के सहारे वह सेना के प्रतिबंधित क्षेत्र में रहती है।

इसके साथ ही तनूजा ने पति को फंसा कर हमारे संयुक्त खाते से रुपये निकाल कर गुड़गांव में एक फ्लैट खरीदा। साथ ही वह इलाज व सेना की ओर से मिलने वाली सुविधाओं का भी लाभ भी उठा रही है। उन्हें आशंका है कि पति ने उस महिला से शादी भी कर ली है।

आरोप है कि विरोध करने पर अविनाश व तनूजा ने उन्हें धमकाया। इसके साथ ही आरोपी उन्हें मानसिक व आर्थिक रूप से प्रताड़ित कर रहे है। जिसके बाद उन्होंने कैंट थाने में आरोपियों के खिलाफ शिकायत की।

थाना प्रभारी ब्रज मोहन सिंह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

खबरें और भी हैं

Latest News

‘भारतीय लोकतंत्र के हृदय में नागरिक’ थीम पर मनाया जाएगा राष्ट्रीय मतदाता दिवस, टैगलाइन होगी “मेरा भारत–मेरा वोट” ‘भारतीय लोकतंत्र के हृदय में नागरिक’ थीम पर मनाया जाएगा राष्ट्रीय मतदाता दिवस, टैगलाइन होगी “मेरा भारत–मेरा वोट”
बलिया : 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के आयोजन को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मंगला प्रसाद...
बलिया में सड़क हादसों का कहर: अलग-अलग दुर्घटनाओं में युवक समेत दो लोगों की मौत
T20 World Cup 2026: भारत में खेलने पर फैसला ले बांग्लादेश, ICC ने दिया एक दिन का अल्टीमेटम
वाराणसी में गो-तस्करी के खिलाफ सख्त कार्रवाई, 2025 में 42 मुकदमे दर्ज, 111 तस्कर गिरफ्तार
कानपुर में दर्दनाक सड़क हादसा, बी.फार्मा के दो छात्रों की मौत, दो गंभीर घायल
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.