कानपुर: फर्जी दस्तावेज बनाकर लेफ्टिनेंट कर्नल के साथ रहती मिली महिला मित्र, रिटायर एयरफोर्स महिला अधिकारी ने दर्ज कराई FIR

कानपुर। बच्चों की पढ़ाई के सिलसिले में लखनऊ में रह रही वायुसेना की एक सेवानिवृत्त महिला अधिकारी बिना बताए अपने लेफ्टिनेंट कर्नल पति के कैंट स्थित आवास पर पहुंच गईं और वहां उन्हें अपने पति की महिला मित्र मिलीं।

जानकारी करने पर पता चला कि महिला मित्र रिटायर्ड महिला अधिकारी के फर्जी दस्तावेज के तैयार कर सेना के प्रतिबंधित क्षेत्र में रहने के साथ इलाज व अन्य सरकारी सुविधाओं का लाभ उठा रही थी।

यह भी पढ़े - Ballia News : फेफना विधानसभा के चारों मंडल के भाजपा पदाधिकारियों की बैठक में इन विन्दुओं पर फोकस

घर में काम करने वाली युवती व पड़ोसियों ने जानकारी की तो पता चला की पति ने महिला संग गुपचुप तरीके से विवाह कर लिया। विरोध करने पर आरोपियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। रिटायर्ड महिला अधिकारी कैंट थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। 

लखनऊ के राजाजीपुरम निवासी राखी अग्रवाल ने बताया कि वह एयरफोर्स से अधिकारी के पद से रिटायर्ड है। उनका विवाह वर्ष 2001 में दिल्ली के पश्चिम विहार के रहने वाले सेना के आफिसर अविनाश गुप्ता से हुआ था। दोनों के एक बेटा व बेटी है।

उनके पति वर्तमान में भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल के पद पर है। अविनाश की पोस्टिंग शहर में स्टेशन मुख्यालय में अतिरिक्त अधिकारी के पद पर है। राखी के मुताबिक वह दोनों बच्चों की पढ़ाई के कारण उनके साथ लखनऊ में रहती है।

आरोप लगाया कि बीती सात मई 2023 को वह बिना बताये पति के सरकारी आवास पर पहुंची तो उन्हें पति की महिला मित्र दिल्ली के द्वारिका निवासी तनूजा भल्ला मिली।

जानकारी करने पर पता चला कि तनूजा भल्ला ने उनके नाम पर अपनी फोटो लगाकर फर्जी सरकारी दस्तावेज बनवाए। साथ ही उन दस्तावेज के सहारे वह सेना के प्रतिबंधित क्षेत्र में रहती है।

इसके साथ ही तनूजा ने पति को फंसा कर हमारे संयुक्त खाते से रुपये निकाल कर गुड़गांव में एक फ्लैट खरीदा। साथ ही वह इलाज व सेना की ओर से मिलने वाली सुविधाओं का भी लाभ भी उठा रही है। उन्हें आशंका है कि पति ने उस महिला से शादी भी कर ली है।

आरोप है कि विरोध करने पर अविनाश व तनूजा ने उन्हें धमकाया। इसके साथ ही आरोपी उन्हें मानसिक व आर्थिक रूप से प्रताड़ित कर रहे है। जिसके बाद उन्होंने कैंट थाने में आरोपियों के खिलाफ शिकायत की।

थाना प्रभारी ब्रज मोहन सिंह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

खबरें और भी हैं

Latest News

किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त जारी होने पर CM योगी ने प्रधानमंत्री मोदी को जताया धन्यवाद किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त जारी होने पर CM योगी ने प्रधानमंत्री मोदी को जताया धन्यवाद
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त का ‘उपहार’ देने के लिए...
महादेवा महोत्सव : समर सिंह और शिल्पी राज के भोजपुरी गीतों पर दर्शकों ने लगाए जमकर ठुमके
Ballia : राष्ट्रीय हैंडबॉल प्रतियोगिता में फील्ड ऑफिसर के रूप में चयनित हुईं बलिया की शिक्षिका
Ballia News : दर्दनाक हादसा, अंतिम संस्कार में शामिल होने आया युवक गंगा में डूबकर मौत के घाट उतरा
Ballia News : सड़क हादसे में बाइक सवार दो सगे भाइयों की मौत, पूरे गांव में छाया मातम
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.