- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- झांसी
- Jhansi News: फंदे से लटकी मिली ब्यूटीशियन की लाश, हत्या की आशंका
Jhansi News: फंदे से लटकी मिली ब्यूटीशियन की लाश, हत्या की आशंका

UP News : झांसी के सदर थाना क्षेत्र के भगवंतपुरा गांव में रविवार को ब्यूटीशियन मीनू की लाश फंदे से लटकी मिली। बताया जा रहा है कि मीनू का अपने पति से तलाक हो चुका था और वह अपने बॉयफ्रेंड इरफान के साथ लिव-इन में रह रही थी। इरफान पहले से दो शादियां कर चुका है, इसी बात को लेकर दोनों के बीच अक्सर विवाद होता था।
भाई का आरोप है कि इरफान ने मीनू को शादी का झांसा देकर धोखा दिया और दूसरी लड़की से शादी कर ली, जिससे वह परेशान रहती थी। शनिवार शाम छोटी बहन पूजा जन्माष्टमी पर मीनू के घर पहुंची तो उसने सबसे पहले फंदे से लटकता शव देखा और परिवार को सूचना दी।
परिजनों का आरोप है कि इरफान और स्थानीय लोग पुलिस शिकायत दर्ज न कराने और सीधे अंतिम संस्कार करने का दबाव बना रहे थे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।