- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- लखनऊ
- Lucknow News: साइबर चुनौतियों से निपटने को तैयार रहे यूपी- सीएम योगी
Lucknow News: साइबर चुनौतियों से निपटने को तैयार रहे यूपी- सीएम योगी

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को बंथरा स्थित उत्तर प्रदेश राज्य फॉरेंसिक विज्ञान संस्थान में आयोजित अंतरराष्ट्रीय साइबर समिट का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने प्रदेश के सभी जिलों के लिए मोबाइल फॉरेंसिक वैन (एमएफवी) को हरी झंडी दिखाई और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर अटल पुस्तकालय का भी उद्घाटन किया।
साइबर अपराध पर कड़ी निगरानी
अपराधियों में पुलिस का भय जरूरी
योगी ने कहा कि आज यूपी में अपराधी पुलिस का नाम सुनते ही भाग खड़ा होता है, क्योंकि उसे भय है। अगर अपराधियों में यह भय खत्म हो गया तो आम जनता का पुलिस पर विश्वास भी कमजोर होगा। उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि कभी यूपी पुलिस की भूमि पर माफिया का कब्जा हो गया था, लेकिन सख्त कार्रवाई के बाद वह माफिया खुद जमीन लौटाने को मजबूर हो गया।
तकनीक से ही मिलेगी चुनौती का समाधान
मुख्यमंत्री ने कहा कि तकनीक ने जहां जीवन को आसान बनाया है, वहीं उसने कई चुनौतियां भी खड़ी की हैं। उन्हीं तकनीकों की मदद से हमें इन खतरों का समाधान भी खोजना होगा। अगर हम समय रहते तैयार नहीं हुए तो आने वाली पीढ़ियां हमें दोष देंगी।
कार्यक्रम में प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद, पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्ण समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।