- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- झांसी
- Jhansi News: मेडिकल छात्रा को स्प्रे कर किया बेहोश, होश आने पर खुद को देख रह गई दंग
Jhansi News: मेडिकल छात्रा को स्प्रे कर किया बेहोश, होश आने पर खुद को देख रह गई दंग

झांसी, उत्तर प्रदेश: झांसी में एक पैरामेडिकल कॉलेज की बीएससी रेडियोलॉजी सेकंड ईयर की छात्रा के साथ चौंकाने वाली घटना सामने आई है। आरोप है कि शनिवार सुबह दो युवकों ने उसे स्प्रे कर बेहोश कर दिया। जब होश आया तो उसकी स्थिति देख वह दंग रह गई।
छात्रा को सुनसान रास्ते पर बनाया निशाना
होश आने पर छात्रा की हालत देख मचा हड़कंप
छात्रा की क्लासमेट ने बताया कि बेहोश होने के बाद जब उसे होश आया तो उसके कपड़े अस्त-व्यस्त और फटे हुए थे। किसी तरह वह एचओडी के पास पहुंची, लेकिन एचओडी ने शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया। वार्डन से भी शिकायत की गई, लेकिन वह भी अनसुना कर दिया गया।
पुलिस जांच में जुटी, फॉरेंसिक टीम भेजी गई
छात्रा की हालत बिगड़ने पर उसे तुरंत मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। वहां होश आने पर उसने साथियों को आपबीती बताई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और छात्रा को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेज दिया गया।
पुलिस अधीक्षक नगर ज्ञानेन्द्र कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।