Jhansi News: बुंदेली कला और संस्कृति को सहेजने का प्रयास: बुंदेली आइडल 2.0 का आयोजन

झांसी: रेडियो बुंदेलखंड, जो 2008 में डेवलपमेंट अल्टरनेटिव्स द्वारा स्थापित किया गया था, शिक्षा, स्वास्थ्य, घरेलू हिंसा, जलवायु परिवर्तन जैसे सामाजिक मुद्दों पर जागरूकता फैलाने में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। 90.4 एफएम पर इसका 11 घंटे का प्रसारण होता है और एप के माध्यम से भी यह सतत रूप से उपलब्ध है। अब, बुंदेली सभ्यता और कला को सहेजने के उद्देश्य से "बुंदेली आइडल 2.0" कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

दीनदयाल सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ समाजसेवी डॉक्टर संदीप सरावगी और विशिष्ट अतिथियों बाबूलाल तिवारी, मुन्नालाल तिवारी, संजीव श्रंगऋषि, विकास राय, जीतू खरे, नवनीत सिंह छिटवाल, अनूप खरे, कौशल त्रिपाठी ने दीप प्रज्वलन कर किया। आयोजनकर्ताओं मनीष समाधिया और अनूप खरे ने अतिथियों का स्वागत किया।

यह भी पढ़े - पति की संदिग्ध मौत, सास की हत्या और संपत्ति की लालच, पूजा जाटव की सनसनीखेज कहानी

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बुंदेली कला और कलाकारों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंच पर पहचान दिलाना है। कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले सभी कलाकारों ने बुंदेली सभ्यता और कला को मंच पर बखूबी प्रस्तुत किया।

समाजसेवी डॉक्टर संदीप सरावगी ने कहा, "आज का युवा वर्ग पाश्चात्य संस्कृति की ओर आकर्षित हो रहा है, जिससे बुंदेली कला और सभ्यता का संरक्षण चुनौतीपूर्ण हो गया है। बुंदेली आइडल 2.0 के माध्यम से कला को पुनर्स्थापित करने का यह प्रयास सराहनीय है। प्रतिभागियों की प्रस्तुतियां प्रशंसनीय रहीं और आयोजन मंडल को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता हूं।"

कार्यक्रम का संचालन आकृति और वर्षा रायकवार ने किया। अंत में, आयोजक मनीष समाधिया और अनूप खरे ने सभी उपस्थित अतिथियों और प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर सुमित परिहार, सुशांत गुप्ता, कमल मेहता, राकेश अहिरवार, बसंत गुप्ता, भूपेंद्र यादव, अरुण पांचाल, राजू सेन, मास्टर मुन्नालाल सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.