- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- मुरादाबाद
- प्रेम कहानी का दर्दनाक अंत: आधी रात कमरे में पकड़े गए प्रेमी युगल की हत्या, नदी किनारे एक ही कब्र मे...
प्रेम कहानी का दर्दनाक अंत: आधी रात कमरे में पकड़े गए प्रेमी युगल की हत्या, नदी किनारे एक ही कब्र में दफनाए शव
UP News | मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले से ऑनर किलिंग का एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां प्रेम-प्रसंग के चलते एक युवक और युवती की बेरहमी से हत्या कर दी गई। आरोप है कि दोनों को फावड़े से काटकर मौत के घाट उतारने के बाद उनके शवों को घर से करीब दो किलोमीटर दूर गागन नदी के किनारे एक ही गड्ढे में दफना दिया गया। मामला अलग-अलग समुदायों से जुड़े प्रेम संबंध का बताया जा रहा है। पुलिस ने युवक के पिता की तहरीर पर युवती के भाइयों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। दो आरोपियों को हिरासत में लिया गया है।
बताया गया कि 18 जनवरी (रविवार) की रात अरमान अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचा। इसी दौरान काजल के परिजनों ने दोनों को एक साथ देख लिया। इस पर परिजन आपा खो बैठे और दोनों को बंधक बना लिया। आरोप है कि दोनों ने माफी मांगी, लेकिन परिजनों का गुस्सा शांत नहीं हुआ। पहले अरमान की फावड़े से हमला कर हत्या कर दी गई। अपने सामने प्रेमी की हत्या देख काजल बेहोश हो गई, इसके बाद उसकी भी उसी तरह हत्या कर दी गई।
हत्या के बाद परिजनों ने दोनों शवों को घर से करीब दो किलोमीटर दूर गागन नदी किनारे ले जाकर गड्ढा खोदा और एक साथ दफना दिया। इसके बाद आरोपी सामान्य दिनचर्या में लौट आए ताकि किसी को शक न हो।
अरमान के परिजनों को दोनों के प्रेम संबंध की जानकारी थी, लेकिन समुदाय अलग होने के कारण उन्होंने सीधे युवती के परिवार से बात करने के बजाय थाने में बेटे के लापता होने की सूचना दी। इसी शिकायत की जांच के दौरान पूरा मामला उजागर हुआ। पुलिस ने युवती के परिजनों को पूछताछ के लिए बुलाया, लेकिन उन्होंने लिखित शिकायत देने से इनकार कर दिया। संदेह गहराने पर युवती के भाई से पूछताछ की गई, जहां उसने हत्या की पूरी घटना स्वीकार कर ली।
गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया है। अरमान के पिता की तहरीर पर पुलिस ने काजल के तीन भाइयों रिंकू, राजाराम और सतीश के खिलाफ हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। इनमें से सतीश को हिरासत में ले लिया गया है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है।
