जौनपुर: गोलीकांड में घायल रुस्तम की उपचार के दौरान मौत, परिजनों में कोहराम

जौनपुर। उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में खेतासराय थाना क्षेत्र के मझौरा गांव में बदमाशों की ताबड़तोड़ फायरिंग से गम्भीर रूप से घायल रुस्तम की रविवार की मध्य रात्रि लखनऊ स्तिथ मेदांता अस्पताल में इलाज़ के दौरान मौत हो गई। सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। गांव में तनावपूर्ण माहौल देखते हुए भारी पुलिस तैनात कर दी गई है।

पुलिस के अनुसार 29 सितम्बर शुक्रवार को अबूजर उर्फ़ रुस्तम (44)पर तीन बदमाशों ने उस वक्त ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी थी जब वह प्रातः अपने मतस्य पालन केन्द्र में बने एक कमरे से बाहर निकला रहा था। इस हमले में रूस्तम को तीन गोली पेट और हाथ में लगीं थीं। जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने ऑपरेशन कर गोली निकाल दी थी लेकिन स्थिति में सुधार न होने की वजह से स्वजनों ने मेदांता अस्पताल लखनऊ भर्ती कराया।

यह भी पढ़े - Lucknow News: शादी का झांसा देकर युवती का यौन शोषण, आरोपी गिरफ्तार

रूस्तम की रविवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के बाद शाहगंज स्तिथ कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए ख़ाक किया गया। मौत के बाद पुलिस ने गांव में गश्त बढ़ा दिया। मृतक ने अपने बयान में गांव के प्रधान प्रतिनिधि अफरोज़ उर्फ़ बबलू को घटना का जिम्मेदार बताया था। मृतक के भाई जावेद ने तीन नामजद और एक अज्ञात पर हत्या का प्रयास सहित अन्य धाराओं में अभियोग दर्ज कराया था।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.