Gorakhpur News: सीएम योगी बोले- मोबाइल कॉल जितनी सस्ती होगी ग्रीन हाइड्रोजन गैस, घर-घर पहुंचेगी रसोई तक

गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भविष्य में ग्रीन हाइड्रोजन ऊर्जा मोबाइल कॉल जितनी सस्ती हो जाएगी और इसे रसोई गैस के रूप में हर घर तक पहुंचाया जाएगा।

रविवार दोपहर खजनी रोड स्थित खानीपुर गांव में टोरेंट कंपनी द्वारा बनाए गए प्रदेश के पहले और देश के दूसरे हाइड्रोजन पावर प्लांट का उद्घाटन करते हुए सीएम योगी ने कहा कि राज्य सरकार ने 22 हजार मेगावाट रिन्यूएबल एनर्जी का लक्ष्य तय किया है। अब तक 6 हजार मेगावाट क्षमता हासिल की जा चुकी है।

यह भी पढ़े - अवैध संबंधों के शक में पति ने पत्नी का गला रेतकर हत्या की

उन्होंने कहा कि ग्रीन हाइड्रोजन न सिर्फ ऊर्जा की जरूरत पूरी करेगी बल्कि पर्यावरण की रक्षा और बीमारियों की रोकथाम में भी अहम भूमिका निभाएगी। टोरेंट ग्रुप का यह प्लांट ग्रीन हाइड्रोजन को सीएनजी और पीएनजी के साथ ब्लेंड कर रसोई गैस के रूप में घर-घर उपलब्ध कराएगा।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.