Hardoi News: दर्द की वजह से मजदूरी करने नहीं गया पति, पत्नी ने उठाया खौफनाक कदम

Hardoi News : हाथ में दर्द हो रहा था। इस वजह से पति मज़दूरी करने नहीं गया। इसी बात पर उसकी पत्नी ने झगड़ा कर दिया। बात बढ़ती इससे पहले पति घर से बाहर चला गया,उसी बीच पत्नी ने अपनी साड़ी से फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। वहां पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्ज़े में लेते हुए उसका पोस्टमार्टम कराया है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, लोनार थाने के धनौली के सुशील गुप्ता ने करीब 12 साल पहले अपनी पुत्री आरती गुप्ता की शादी कोतवाली शहर के रद्धेपुरवा रोड निवासी अवनीश गुप्ता के साथ की थी। पति अवनीश ने बताया कि वह गल्ला मण्डी में मज़दूरी करता है। रविवार को उसके हाथ में दर्द हो रहा था,इस वजह से उसने काम पर जाने से इंकार कर दिया। जबकि उसकी पत्नी आरती की ज़िद थी कि वह मज़दूरी करने के लिए जाए।

यह भी पढ़े - UP News: नर्सों को मिलेगी गृह जनपद में तैनाती, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने मांगा प्रस्ताव

इसी बात को लेकर दोनों के बीच कहांसुनी हो गई। बात को टालने के लिए अवनीश घर से बाहर चला गया। उधर आरती ने अपनी ज़िद नहीं छोड़ी और पति ने उसका कहना नहीं माना। इससे खफा होकर उसने घर के अंदर कमरे में छत के पंखे के कुंडे में अपनी साड़ी से फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली।

इसकी जानकारी होते ही वहां हड़कंप मच गया। पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्ज़े में लेते हुए इस बारे में आस-पड़ोस के लोगों से पूछताछ की। बताते हैं कि आरती की एक 6 साल की पुत्री पायल है। पुलिस का कहना है कि फिलहाल इस बारे में अभी तक कोई तहरीर नहीं आई है। शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं

Latest News

श्रीनगर ब्लास्ट: नौगाम थाने में भीषण विस्फोट, 9 की मौत और 26 घायल श्रीनगर ब्लास्ट: नौगाम थाने में भीषण विस्फोट, 9 की मौत और 26 घायल
श्रीनगर। जम्मू-कश्मी की ग्रीष्मकाली राजधानी श्रीनगर के नौगाम थाना में शुक्रवार देर रात हुए विस्फोट में एक पुलिस अधिकारी समेत...
श्रीनगर पुलिस स्टेशन में भयानक विस्फोट: धुएं से घिरा परिसर, चारों ओर बिखरे शव और क्षत-विक्षत अवशेष
लखीमपुर खीरी: बाघ के हमले में बच्ची की मौत पर उबाल, दुधवा मुख्यालय का ग्रामीणों ने किया घेराव
नोएडा: शादी का दबाव बढ़ा तो प्रेमी ने की प्रेमिका की नृशंस हत्या, सिर-हथेलियां काट नाले में फेंका — ऐसे खुला सनसनीखेज राज
बलिया पुलिस की बड़ी सफलता: 59 लाख रुपये से अधिक कीमत के 443 गुम मोबाइल बरामद, मालिकों को किए गए सुपुर्द
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.