- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- हमीरपुर
- Hamirpur News: चलती कार में महिला की गला कसकर हत्या, 25 हजार का इनामी गिरफ्तार, सात आरोपी जा चुके सल...
Hamirpur News: चलती कार में महिला की गला कसकर हत्या, 25 हजार का इनामी गिरफ्तार, सात आरोपी जा चुके सलाखों के पीछे
.jpg)
हमीरपुर। चलती कार में महिला की गला कसकर हत्या करने के मामले में सोमवार को पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने हत्या में शामिल 25 हजार के इनामी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। पुलिस इस मामले में अब तक सात आरोपियों को जेल भेज चुकी है।
पुलिस इस मामले में कार चालक संजीव कुमार, महिला के भाई धर्मेंद्र सिंह, चतुर सिंह, वीर सिंह, जगमोहन, करतार सिंह सहित छह आरोपियों को पहले ही जेल भेज चुकी है। सोमवार को जरिया पुलिस व एसओजी टीम ने 25 हजार के इनामी आरोपी अभिमन्यु सिंह पुत्र अर्जुन सिंह निवासी ग्राम सहवापुर थाना अकबरपुर जनपद कानपुर देहात को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
कानपुर में रची गई थी वारदात
थानाध्यक्ष मंयक चंदेल ने बताया कि कानपुर के थाना चौबेपुर के मदारीपुर गांव निवासी सूरज ने 22 सितंबर को तहरीर दी थी। जिसमें बताया कि वह गुजैनी के प्लॉट 3 बी में परिवार सहित रहता है। उसके बगल में बतौर किरायेदार त्रिभुवन सिंह के कहने पर 21 सितंबर को पत्नी अमन उर्फ मीनू, बेटे रामजी व बेटी परी सहित किराए की कार से चित्रकूट जा रहे थे।
साथ में त्रिभुवन का साथी वीर सिंह और कार चालक के अलावा फूफा नाम का व्यक्ति भी था। चलती कार में फूफा ने उसे मारने के लिए उसके गले को गमछे का फंदा लगाकर कस दिया। इस पर वह अचानक गाड़ी से कूद गया। आरोपी उसकी पत्नी, बेटे व बेटी को लेकर भाग गए। पुलिस ने अपहरण का मुकदमा दर्ज कर बेटी परी व बेटे रामजी को खोजा।