Prayagraj News: प्रयागराज में बुजुर्ग दंपति की हत्या पर सियासत गरम, कांग्रेस ने पुलिस जांच पर उठाए सवाल

Prayagraj News: प्रयागराज के नैनी थाना क्षेत्र स्थित एडीए कॉलोनी में 28 अप्रैल को हुए डबल मर्डर केस ने राजनीतिक तूल पकड़ लिया है। ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन से रिटायर अधिकारी अरुण श्रीवास्तव और उनकी पत्नी मीना श्रीवास्तव की निर्मम हत्या के मामले में पुलिस ने राजमिस्त्री श्याम बाबू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस का दावा है कि आरोपी ने 20 हजार रुपये की बकाया रकम न मिलने पर वारदात को अंजाम दिया। हालांकि, कांग्रेस ने इस खुलासे पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय और सांसद उज्ज्वल रमण सिंह ने मृतक दंपति के परिजनों से मुलाकात की। अजय राय ने कहा कि परिवार पुलिस की जांच से संतुष्ट नहीं है और असली दोषी को पकड़ने की मांग कर रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि यूपी में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है और योगी सरकार इसमें नाकाम साबित हो रही है।

यह भी पढ़े - Ballia News: डंपर की टक्कर से किसान घायल, पुलिया से बाइक टकराने पर तीन युवक रेफर

 

अजय राय ने जातीय जनगणना के मुद्दे को भी उठाया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की पहल के चलते केंद्र सरकार को अंततः जातीय जनगणना की बात माननी पड़ी। उन्होंने तेलंगाना और कर्नाटक में जनगणना के सकारात्मक प्रभाव का हवाला देते हुए कहा कि अब देशभर में यह मॉडल अपनाना पड़ेगा।

सांसद राहुल गांधी के आतंकी हमले में शहीद हुए शुभम द्विवेदी के परिजनों से मिलने जाने का भी जिक्र किया गया। कांग्रेस का कहना है कि आतंकवाद के खिलाफ पार्टी सरकार के साथ खड़ी है और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।

सांसद उज्ज्वल रमण सिंह ने भी राज्य की कानून व्यवस्था को लेकर भाजपा सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि प्रयागराज के यमुनानगर क्षेत्र में अब तक 10 से ज्यादा हत्याएं हो चुकी हैं और अपराधियों में पुलिस का कोई खौफ नहीं बचा है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार अब आईसीयू में पहुंच चुकी है और जनता 2027 के चुनाव में उसे उखाड़ फेंकेगी।

उन्होंने जातीय जनगणना को लेकर राहुल गांधी और इंडिया गठबंधन की जीत करार दिया, साथ ही भरोसा जताया कि यह जनआंदोलन अब पूरे देश में असर दिखाएगा।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.