बलिया पुलिस का सख्त एक्शन : गैंगस्टर एक्ट में वांछित तीन आरोपियों के खिलाफ धारा 84 BNSS के तहत कार्रवाई

Ballia News: पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत बलिया पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। बैरिया थाना क्षेत्र में दर्ज गैंगस्टर एक्ट (धारा 3(1), यूपी गैंगस्टर अधिनियम) के तहत वांछित तीन आरोपियों — दीपक यादव (पुत्र धर्मनाथ यादव, निवासी टोला बाजराय, बैरिया), शिवम् कुमार प्रजापति उर्फ प्रभात (पुत्र महावीर प्रजापति उर्फ बीरबल, निवासी मून छपरा, थाना रेवती) और संजय वर्मा (पुत्र विशाल वर्मा, निवासी हड़ियाकला, थाना रेवती) के खिलाफ धारा 84 BNSS के तहत विधिक कार्रवाई की गई है।

बताया गया कि ये तीनों आरोपी लंबे समय से फरार चल रहे थे और न्यायालय में भी उपस्थित नहीं हो रहे थे। इस पर न्यायालय के आदेश के आधार पर इनके खिलाफ उद्घोषणा की गई। साथ ही पुलिस ने इनके घरों पर नोटिस चस्पा करते हुए क्षेत्र में मुनादी कराई।

यह भी पढ़े - Ballia News: बलिया में नहीं रुक रहा नकली पनीर और खोवा का कारोबार, फिर नष्ट किए गए 65 किलो उत्पाद

पुलिस ने चेतावनी दी है कि यदि ये आरोपी तय समय सीमा के भीतर न्यायालय में उपस्थित नहीं होते हैं, तो उनकी चल-अचल संपत्ति कुर्क की जाएगी।

इस कार्रवाई के दौरान प्रभारी निरीक्षक दोकटी/विवेचक हरिशंकर सिंह, उप निरीक्षक अश्विनी कुमार मिश्र व कमलाशंकर गिरि, हेड कांस्टेबल संजय कुमार, कांस्टेबल चंदन यादव और महिला कांस्टेबल कीर्ति देवी मौजूद रहे।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.