Shahjahanpur News: प्रेमी की सगाई की खबर से आहत होकर प्रेमिका ने की आत्महत्या, गांव में फैली सनसनी

खुटार (शाहजहांपुर): प्रेमी के किसी और से सगाई तय होने की खबर मिलते ही एक 18 वर्षीय युवती ने आत्महत्या कर ली। युवती ने 28 अप्रैल को अपने घर के कमरे में दुपट्टे से फंदा लगाकर जान दे दी। घटना की सूचना पुलिस को नहीं दी गई, लेकिन गांव में यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है।

जानकारी के अनुसार, खुटार क्षेत्र के एक गांव की युवती का प्रेम संबंध अपने ही गांव के 20 वर्षीय युवक से करीब सात महीने से चल रहा था। दोनों अलग-अलग बिरादरी से ताल्लुक रखते थे और चोरी-छिपे मिलते व फोन पर बातचीत करते थे। जब परिजनों को इस प्रेम प्रसंग का पता चला, तो उन्होंने दोनों के मोबाइल छीन लिए और बात करने पर पाबंदी लगा दी।

यह भी पढ़े - Ballia News: आधुनिक भारत की नींव, बलिया के परिषदीय विद्यालयों में उभरते 'अमृत काल लर्निंग सेंटर'

इसके बाद दोनों के परिजनों ने युवती और युवक के अलग-अलग विवाह तय कर दिए। युवती अपने प्रेमी से ही विवाह करना चाहती थी और उसने यह स्पष्ट कर दिया था कि उसकी मर्जी के बिना रिश्ता तय किया गया तो वह आत्मघात कर लेगी।

29 अप्रैल को युवक का तिलक समारोह तय था, जिसकी खबर युवती को पहले ही मिल गई थी। यह जुदाई वह सहन नहीं कर पाई और 28 अप्रैल की रात अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने बिना किसी सूचना के आनन-फानन में अंतिम संस्कार कर दिया।

सूत्रों के अनुसार, युवती की मौत की खबर युवक तक पहुंच चुकी थी। इसके बावजूद 29 अप्रैल को उसका तिलक समारोह सम्पन्न हुआ, हालांकि बताया जा रहा है कि वह अंदर से टूट चुका था और यह रस्म निभाने के लिए तैयार नहीं था। परिजनों के दबाव में उसे यह रिश्ता निभाना पड़ा।

इंस्पेक्टर खुटार आरके रावत ने बताया कि इस मामले में अब तक कोई तहरीर या सूचना नहीं मिली है। यदि परिजन या अन्य कोई शिकायत लेकर आता है, तो मामले की जांच कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.