Ballia News: दो विद्यालयों का डीआईओएस ने किया औचक निरीक्षण, कई शिक्षक-कर्मचारी गैरहाजिर

बलिया। जिला विद्यालय निरीक्षक (DIOS) देवेंद्र गुप्ता ने गुरुवार को दो विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया, जिसमें कई शिक्षक और कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। निरीक्षण के दौरान विद्यालयों में पठन-पाठन और साफ-सफाई की व्यवस्था भी असंतोषजनक पाई गई।

नवीन आदर्श इंटर कॉलेज, इसारी सलेमपुर (नगरा)

निरीक्षण के दौरान प्रधानाचार्य मृत्युंजय तिवारी 29 अप्रैल से अनुपस्थित मिले। सहायक अध्यापक प्रमोद कुमार सिंह और कमलेश कुमार सिंह 30 अप्रैल से और लिपिक हर्षित कुमार पांडेय एक मई से स्कूल से गायब थे। स्कूल में पढ़ाई की व्यवस्था भी खराब थी और सफाई व्यवस्था भी संतोषजनक नहीं थी। डीआईओएस ने प्रधानाचार्य को सख्त निर्देश देते हुए शिक्षकों व छात्रों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करने को कहा। साथ ही, सभी अनुपस्थित शिक्षकों और कर्मचारियों का उस दिन का वेतन रोकने का आदेश जारी किया।

यह भी पढ़े - Azamgarh News: बहूभोज में शामिल होने निकले किशोर की चाकू मारकर हत्या, ईंट-भट्ठे के पास मिला शव

जंगली बाबा इंटर कॉलेज, गड़वार

यहां निरीक्षण के दौरान प्रधानाचार्य विजय प्रताप सिंह अनुपस्थित मिले, जिससे उपस्थिति पंजिका की जांच नहीं हो सकी। विद्यालय में प्रवक्ता नरेंद्र भारद्वाज और अजमुल हसन तथा सहायक अध्यापक विजेंद्र सिंह, अरुण कुमार सिंह व धर्मेंद्र कुमार सिंह उपस्थित मिले। बाकी अनुपस्थित कर्मचारियों का वेतन भी रोका गया है। डीआईओएस ने प्रधानाचार्य का वेतन स्थगित करते हुए उनसे स्पष्टीकरण मांगा है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.