- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- Ballia News: 15 सूत्रीय मांगों को लेकर शिक्षक गरजे, डीएम को सौंपा ज्ञापन
Ballia News: 15 सूत्रीय मांगों को लेकर शिक्षक गरजे, डीएम को सौंपा ज्ञापन

बलिया। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर शिक्षकों ने अपनी 15 सूत्रीय मांगों को लेकर गुरुवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर जोरदार धरना प्रदर्शन किया। जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह और मंत्री डॉ. राजेश पाण्डेय के नेतृत्व में बड़ी संख्या में शिक्षक जुटे और अपनी आवाज बुलंद की।

धरना स्थल से मार्च करते हुए शिक्षक प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर अपर जिलाधिकारी (नमामी गंगे) अनिल कुमार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। अपर जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया कि ज्ञापन को उचित माध्यम से मुख्यमंत्री तक पहुंचाया जाएगा।
धरना सभा को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह ने मांग की कि पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल की जाए, प्रधानाध्यापक पद का न्यूनतम वेतन 17,140 और 18,150 किया जाए। साथ ही विशिष्ट बीटीसी 2004, बीटीसी 2001 व 2004 समेत उन शिक्षकों को भी पुरानी पेंशन का लाभ मिले, जिनकी भर्ती प्रक्रिया 1 अप्रैल 2005 से पहले शुरू हुई थी लेकिन नियुक्ति बाद में हुई।
अन्य प्रमुख मांगों में स्कूल समय को गर्मी के मद्देनज़र सुबह 7 से दोपहर 12 बजे तक करने, शिक्षकों की पदोन्नति व प्रोन्नत वेतनमान देने, अन्तर्जनपदीय व अंर्तजनपदीय स्थानांतरण में पारस्परिक प्रक्रिया लागू करने, मानव संपदा पोर्टल को सक्रिय व संशोधित करने, नामांकन में आधार नियमों में ढील देने और दिव्यांग भत्ता बढ़ाने जैसे मुद्दे शामिल रहे।
सभा को वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजय मिश्र, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष वेद प्रकाश पाण्डेय और सभी ब्लॉकों के अध्यक्षों व मंत्रियों ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में वीरेन्द्र यादव, सुनील सिंह, अजय सिंह, शशि ओझा, अनिल पाण्डेय, तुषार कान्त राय, बलवन्त सिंह, नीरज सिंह, संजय दुबे, समरजीत बहादुर सिंह सहित कई शिक्षक मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन जिलामंत्री डॉ. राजेश पाण्डेय ने किया।