Ballia News: प्राथमिक विद्यालय बालापुर में गणित प्रतियोगिता, लक्ष्मी रही प्रथम

बलिया। परिषदीय विद्यालयों में नवाचार की दिशा में एक मिसाल कायम करते हुए प्राथमिक विद्यालय बालापुर में गुरुवार को विद्यालय स्तरीय गणित प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में कक्षा 3 की छात्रा लक्ष्मी ने प्रथम स्थान प्राप्त कर सबका ध्यान खींचा, वहीं कक्षा 3 की नंदिनी द्वितीय और कक्षा 5 के छात्र अंश तृतीय स्थान पर रहे।

प्रतियोगिता में कक्षा 3 से 5 तक के बच्चों ने 80 गणितीय प्रश्नों का उत्तर देकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। विधायक प्रतिनिधि शांत स्वरूप सिंह गुड्डू ने प्रतिभागियों को शील्ड और पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

यह भी पढ़े - Ballia News: रेल आंदोलन को क्षेत्रीय संघर्ष समिति ने दी नई धार, रेलवे बोर्ड अध्यक्ष को भेजा मांग पत्र

कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि द्वारा विद्यालय परिसर में विभिन्न पौधों का रोपण भी किया गया। गुड्डू सिंह ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं बच्चों के मानसिक विकास के लिए बेहद लाभकारी हैं।

इस अवसर पर प्रशांत दुबे, ओमकार नाथ पांडे, राकेश कमल, घनश्याम चौबे, धीरज राय, अवनीश सिंह, निर्भय नारायण सिंह, राजेश सिंह, नित्यानंद पांडे, रविंद्र तिवारी, सुरेश वर्मा और जनार्दन दूबे भी मौजूद रहे।

प्रधानाध्यापक अरुण कुमार सिंह ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार जताते हुए विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.