Ballia News: बलिया बीएसए का खंड शिक्षा अधिकारियों को कड़ा संदेश, प्रधानाध्यापकों पर कार्रवाई की चेतावनी

बलिया: मिड-डे मील योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में किचन उपकरण मद में भेजी गई धनराशि के उपभोग प्रमाण पत्र न देने वाले प्रधानाध्यापकों पर कार्रवाई के संकेत मिल रहे हैं। बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) मनीष कुमार सिंह ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को पत्र भेजकर इस लापरवाही पर कड़ा एतराज जताया है।

बीएसए ने पत्र में कहा है कि यदि तीन कार्यदिवस के भीतर विद्यालयवार उपभोग प्रमाण पत्र कार्यालय में उपलब्ध नहीं कराए गए, तो इसे वित्तीय अनियमितता मानते हुए संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की संस्तुति उच्चाधिकारियों को भेज दी जाएगी।

यह भी पढ़े - Ballia News: रेल आंदोलन को क्षेत्रीय संघर्ष समिति ने दी नई धार, रेलवे बोर्ड अध्यक्ष को भेजा मांग पत्र

बीएसए ने स्पष्ट किया कि किचन उपकरण मद में छात्र संख्या के अनुसार विद्यालयों को 10 हजार से 25 हजार रुपये तक की धनराशि दी गई थी। निर्देश था कि प्राप्त राशि से बर्तन आदि की खरीद कर सात कार्यदिवस के भीतर उपभोग प्रमाण पत्र और फोटोग्राफ कार्यालय में जमा किए जाएं। लेकिन अब तक अधिकांश विद्यालयों से यह प्रमाण पत्र प्राप्त नहीं हुए हैं।

अपने पत्र में बीएसए ने शिथिलता पर नाराजगी जताते हुए कहा कि आपके ढीले रवैये के कारण विद्यालयों में मध्यान्ह भोजन योजना बर्तन के अभाव में बाधित हो रही है। उन्होंने सख्त निर्देश देते हुए कहा है कि बिना किसी और अनुस्मारक के, तीन कार्यदिवस के अंदर सभी प्रमाण पत्र और फोटोग्राफ कार्यालय में अनिवार्य रूप से जमा कराएं।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.