- Hindi News
- भारत
- 1 से 5 मई तक बारिश और आंधी का अलर्ट, IMD ने दी सतर्क रहने की चेतावनी
1 से 5 मई तक बारिश और आंधी का अलर्ट, IMD ने दी सतर्क रहने की चेतावनी

नई दिल्ली: भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 1 मई से 5 मई के बीच उत्तर भारत के कई राज्यों में तेज आंधी, बिजली गिरने और गरज-चमक के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है। यह स्थिति उत्तर प्रदेश, दिल्ली-एनसीआर, पंजाब, हरियाणा और उत्तराखंड में देखने को मिल सकती है। इस दौरान लोगों को सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी गई है।
तेज हवाएं चलने की संभावना है, जिनकी रफ्तार 40 से 50 किमी प्रति घंटा तक हो सकती है। कई जिलों के लिए येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। विभाग ने लोगों को पेड़ों, बिजली के खंभों और खुले स्थानों से दूर रहने की चेतावनी दी है।
2 से 4 मई के बीच दिल्ली, एनसीआर, हरियाणा, पंजाब और चंडीगढ़ में भी हल्की बारिश और गरज-चमक का दौर जारी रह सकता है, जिससे गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है।
वहीं, 5 मई तक उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में मौसम के बिगड़ने की संभावना जताई गई है। यहां पर हल्की से मध्यम बारिश, तेज हवाएं और कुछ ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी भी हो सकती है।