मां-बाप को नींद की गोली खिलाकर बॉयफ्रेंड को घर बुला लेती थी लड़की, ऐसे खुला राज 

UP News : उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में तिवारीपुर थाना क्षेत्र में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक लड़की अपने माता पिता को पिछले 3 महीने से खाने के साथ नींद की गोलियां दे रही थी। फिर, उसके माता पिता सो जाते थे तो अपने बॉयफ्रेंड को घर पर बुला लेती थी।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, लड़की के पिता को कुछ शक हुआ तो उन्होंने दवा नहीं खाई और चुपचाप लेट गए। रात में आहट होने पर वे उठ गए और लड़की के बॉयफ्रेंड को पकड़कर जमकर पीटा। इस दौरान मोहल्ले के लोग भी आ गए। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने बीच-बचाव कर मामला रफा दफा कराया।

यह भी पढ़े - लखनऊ में गर्मी का कहर: पारा चढ़ा 42.3 डिग्री, रविवार को मिल सकती है राहत

यह घटना तिवारीपुर थाना क्षेत्र के एक गांव का है। दसवीं में पढ़ने वाली छात्रा का बिलंदपुर मोहल्ले के एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। पिछले तीन महीने से लड़की अपने माता-पिता को खाने में नींद की गोलियां देकर सुला देती थी। इसके बाद वह बॉयफ्रेंड को रात में घर बुला लेती थी। मोहल्ले वालों को कुछ शक हुआ तो इस बात की जानकारी लड़की के माता-पिता को दी।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.