Gonda News: बारात से लौट रहे बाइक सवार युवकों को तेज रफ्तार वाहन ने मारी टक्कर, दोनों की मौके पर मौत

गोंडा। गौरा चौकी क्षेत्र में देर रात दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की जान चली गई। बारात से लौट रहे बाइक सवार दो लोगों को अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी गई है।

जानकारी के मुताबिक, खोंडारे थाना क्षेत्र के केशव नगर ग्रांट पश्चिम डीह नौडीहवा निवासी विनोद कुमार (28) और रामकरन (40) मंगलवार को बलरामपुर जिले के रमवापुर गांव में एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। रात करीब दो बजे दोनों बाइक से घर लौट रहे थे, तभी गौरा चौकी-भानपुर मार्ग पर रौतापुर मोड़ के पास एक अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी।

यह भी पढ़े - Lucknow News: कुबहरा में मजदूर की हत्या, समाधि पर मिला शव, छह पर हत्या का मुकदमा दर्ज

चौकी प्रभारी संजीव कुमार राय के अनुसार, हादसे के वक्त दोनों ने हेलमेट नहीं पहन रखा था, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा है। वहीं, घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि टक्कर मारने वाले वाहन की पहचान की जा सके।

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.