- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- गोंडा
- Gonda News: बच्चों से काम कराने और महिला शिक्षिकाओं से दुर्व्यवहार करने पर प्रधानाध्यापक निलंबित
Gonda News: बच्चों से काम कराने और महिला शिक्षिकाओं से दुर्व्यवहार करने पर प्रधानाध्यापक निलंबित

गोंडा: महिला शिक्षकों के साथ दुर्व्यवहार करने और बच्चों से शारीरिक श्रम कराने के आरोप में प्राथमिक विद्यालय वीरपुर, मनकापुर के प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया गया है। बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) अतुल तिवारी ने उन्हें ब्लॉक संसाधन केंद्र मुजेहना से संबद्ध किया है और मामले की जांच के लिए दो सदस्यीय टीम गठित की है। यह जांच बभनजोत के खंड शिक्षा अधिकारी महेंद्र कुमार और छपिया की खंड शिक्षा अधिकारी गीतांजलि को सौंपी गई है।
बीएसए ने औचक निरीक्षण में पकड़ी अनियमितता
विद्यालय में तैनात शिक्षकों ने बताया कि प्रधानाध्यापक रमाकांत महिला शिक्षकों से दुर्व्यवहार करते हैं और बच्चों से शारीरिक श्रम कराते हैं। इस दौरान एक बच्चे को गंभीर चोट भी लग चुकी है।
अन्य गंभीर लापरवाहियां भी उजागर
- पीएफएमएस पोर्टल पर सहायक अध्यापक की यूजर आईडी और पासवर्ड का प्रधानाध्यापक ने बिना अनुमति के उपयोग किया।
- विद्यालय का शौचालय बेहद खराब स्थिति में मिला।
- बच्चों के बैठने के लिए चटाइयां जीर्ण-शीर्ण अवस्था में पाई गईं।
- विद्यालय में वर्षों से रंग-रोगन नहीं हुआ।
- मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता बेहद खराब मिली, बच्चों ने कीड़े निकलने की शिकायत की।
तत्काल प्रभाव से निलंबन और जांच आदेश
इन लापरवाहियों को देखते हुए बीएसए अतुल तिवारी ने प्रधानाध्यापक रमाकांत को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। उन्हें ब्लॉक संसाधन केंद्र मुजेहना से संबद्ध किया गया और मामले की विस्तृत जांच के निर्देश दिए गए हैं।