दवा मंडी बलिया की सभी समस्याएं होंगी दूर, बीसीडीए का प्रयास जारी : आनंद सिंह

बलिया : यदि सब कुछ योजना के अनुसार चला, तो दवा मार्केट बिशुनीपुर की व्यवस्थाएं जल्द ही पूरी तरह दुरुस्त हो जाएंगी। दवा मंडी की सड़क निर्माण का कार्य शुरू हो चुका है और इसके साथ ही अन्य समस्याओं के समाधान की दिशा में भी ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। यह बात बलिया केमिस्ट्स एंड ड्रगिस्ट्स एसोसिएशन (BCDA) के अध्यक्ष आनंद सिंह ने कही।

जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में आयोजित व्यापार बंधु, उद्योग बंधु एवं श्रम बंधु की बैठक में शामिल होने के बाद बीसीडीए अध्यक्ष ने बताया कि बैठक में व्यापारियों से जुड़े अन्य मुद्दों के साथ-साथ दवा मार्केट बिशुनीपुर में नगर पालिका परिषद बलिया से संबंधित समस्याओं को प्रमुखता से उठाया गया।

यह भी पढ़े - Ballia News : पत्रकार को भ्रातृशोक, डॉ. अशोक कुमार सिन्हा का निधन

इस पर जिलाधिकारी ने तत्काल संज्ञान लेते हुए नगर पालिका परिषद बलिया के अधिशासी अधिकारी सुबाष चंद्र को बैठक में बुलवाया और निर्देश दिया कि दवा मंडी बिशुनीपुर, जनता मार्केट एवं अग्रवाल धर्मशाला क्षेत्र में एक टीम गठित कर स्थानीय व्यापारियों के प्रतिनिधियों से संवाद किया जाए। साथ ही स्थलीय निरीक्षण कर अल्पकालिक एवं दीर्घकालिक योजनाएं तैयार कर कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराया जाए।

आनंद सिंह ने बताया कि इससे पहले नवंबर 2025 में परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के अनुज धर्मेन्द्र सिंह ने बीसीडीए अध्यक्ष आनंद सिंह एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय दुबे को दवा मंडी की सड़क निर्माण का आश्वासन दिया था, जिस पर अब कार्य प्रारंभ हो चुका है।

बीसीडीए अध्यक्ष ने विश्वास जताया कि प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के सहयोग से दवा मंडी से जुड़ी सभी समस्याओं का समाधान जल्द किया जाएगा, जिससे व्यापारियों और आम लोगों दोनों को राहत मिलेगी।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.